05

कोई अगर प्रोफिल फोटो कैप्चर करने की कोशिश करता है तो उसे पहले एक काली स्क्रीन मिलेगी, और अकाउंट यूज़र को एक मैसेज के साथ नोटिफाई किया जाएगा, जिसमें लिखा होगा, ‘ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता.’ ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप में यह प्राइवेरी फीचर ऑप्शनल नहीं होगी, जिसका मतलब है कि आप प्राइवेसी सेटिंग्स को मैन्युअल रूप से नहीं बदल सकते है. Photo: WABetaInfo.