Gurpatwant Singh Pannun Murder Plot: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कथित हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोपी निखिल गुप्ता के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. 52 साल के निखिल गुप्ता के परिवार का कहना है कि उन्हें चेक गणराज्य में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था. परिवार ने चेक अधिकारियों से मदद और हस्तक्षेप के लिए विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की मांग की है.