बेंगलुरु3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के सीजन-1 की फाइनल रेस आज बेंगलुरु में होगी।
इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के सीजन-1 का तीसरा और फाइनल राउंड आज बेंगलुरु में होगा। 250cc और 450cc बाइक में 3 कैटेगरी की 7 रेस होंगी, जिसकी शुरुआत दोपहर 2:45 बजे से होगी। शनिवार को सभी टीमों का प्रैक्टिस सेशन हुआ।
पुणे में 28 जनवरी को फर्स्ट राउंड और अहमदाबाद में 11 फरवरी को दूसरे राउंड की रेस हुई थी। 2 राउंड के बाद बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। ऑल स्टार्स में बीबी रेसिंग टीम के जोर्डी टिक्सर 20 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं।
3 बाइक कैटेगरी में हो रही रेस
ISRL के सीजन-1 में 85cc बाइक, 250cc बाइक और 450cc बाइक की 3 कैटेगरी हैं। एक रेस में एक टीम से 2 बाइकर्स हिस्सा लेते हैं। कुल 12 राइडर्स एक रेस में पार्टिसिपेट करते हैं।
- 85cc कैटेगरी में बच्चों की रेस है। इस कैटेगरी की रेस से विजेता का फैसला नहीं होगा। इसे फ्यूचर के राइडर्स तैयार कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
- 250cc कैटेगरी में 2 टाइप की रेस है। पहली इंडिया और एशिया के राइडर्स की मिक्स रेस और दूसरी इंटरनेशनल राइडर्स के बीच रेस। हर कैटेगरी की 2-2 रेस होगी, यानी 250cc बाइक से कुल 4 रेस होगी।
- 450cc कैटेगरी में इंटरनेशनल कैटेगरी की ही 2 रेस होंगी। इस कैटेगरी में इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी की रेस नहीं होगी।
- ऑल स्टार्स रेस भी हो रही है। इसमें 250cc और 450cc के बाइकर्स एक साथ हिस्सा लेंगे।

ISRL के सीजन-1 में 85cc, 250cc और 450cc की बाइक से रेस हो रही है।
6 टीमों ने हिस्सा लिया
सीजन-1 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम में 8 राइडर्स हैं। 4 इंटरनेशनल, जो एशिया के बाहर से हैं। वहीं 4 एशिया के रेसर, जिनमें भारत के राइडर्स का पार्टिसिपेशन ज्यादा है। 6 टीमों में बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स, मोहिते’s रेसिंग टीम, बीबी रेसिंग, SG स्पीड रेसर्स, गुजरात ट्रैलब्लेजर्स और राइज मोटरस्पोर्ट्स शामिल हैं।
बिगरॉक मोटरस्पोर्ट है टॉप पर
अब तक हुई 2 रेस में बिगरॉक मोटरस्पोर्ट टीम स्टैडिंग में टॉप पर है। टीम के 388 पॉइंट्स हैं, वहीं मोहिते’s रेसिंग टीम 336 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। 278 पॉइंट्स के साथ बीबी रेसिंग टीम तीसरे नंबर पर हैं।
- इंडिविजुअल कैटेगरी में 2 राउंड के बाद बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स के ही मैट मॉस 450cc इंटरनेशनल कैटेगरी में टॉप पर हैं, उनके 37 पॉइंट्स हैं। उन्हीं की टीम के रीड टेलर 250cc इंटरनेशनल कैटेगरी में टॉप पर हैं, उनके 40 पॉइंट्स हैं।
- 250cc इंडिया-एशिया कैटेगरी में मोहिते’s रेसिंग टीम के बेन हालग्रेन टॉप पर हैं, उनके 37 पॉइंट्स हैं। वहीं ऑल स्टार्स में बीबी रेसिंग टीम के जोर्डी टिक्सर 20 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं।

बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स टीम ने पिछले 2 राउंड में टॉप पर फिनिश किया।
आज होगा सीजन विनर का फैसला
आज यानी रविवार को इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के सीजन-1 का फाइनल राउंड खेला जाएगा। बेंगलुरु के चिक्काजला में ओपन ग्राउंड पर राउंड-3 की रेस दोपहर 2:45 बजे से शुरू होगी। जिसका शेड्यूल इस प्रकार है…
- डेमो रेस: दोपहर 2:45 बजे से 85cc जूनियर कैटेगरी की रेस होगी। इसमें 16 साल से कम उम्र के बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे। यह एक डेमो रेस है, इसका रिजल्ट पॉइंट्स टेबल में काउंट नहीं होगा।
- रेस-1: दोपहर 3:00 बजे से 450cc इंटरनेशनल कैटेगरी की रेस होगी।
- रेस-2: दोपहर 3:17 बजे से 250cc इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी की रेस होगी।
- रेस-3: दोपहर 3:28 बजे से 250cc इंटरनेशनल कैटेगरी की रेस होगी।
- रेस-4: दोपहर 4:02 बजे से 250cc इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी की दूसरी रेस होगी।
- रेस-5: दोपहर 4:16 बजे से 250cc इंटरनेशनल कैटेगरी की दूसरी रेस होगी।
- रेस-6: दोपहर 4:31 बजे से 450cc इंटरनेशनल कैटेगरी की दूसरी रेस होगी।
- रेस-7: शाम 5:01 बजे 450cc और 250cc बाइकर्स के बीच ऑल स्टार्स रेस होगी। 8 मिनट की रेस सीजन-1 की फाइनल रेस होगी।
पुणे लेग में भी बिगरॉक ही टॉप पर रही
11 जनवरी को पुणे में पहला राउंड हुआ। तब भी टीम कैटेगरी में बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स ने ही टॉप किया। बीबी रेसिंग दूसरे और मोहिते’s रेसिंग टीम तीसरे नंबर पर रही। इंडिविजुअल कैटेगरी की 450cc इंटरनेशनल रेस में जोर्डी टिक्सियर पहले नंबर पर रहे।
250cc इंटरनेशनल में बिगरॉक के रीड टेलर ने टॉप किया। 250cc इंडिया-एशिया में थाईलैंड के थानारट पेंजन ने टॉप किया। वहीं ऑल स्टार्स रेस में जॉर्डी टिक्सियर ही पहले नंबर पर रहे।

बिगरॉक टीम के जॉर्डी टिक्सियर ऑलस्टार्स और 450cc बाइक कैटेगरी में टॉप पर हैं।
दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी रेसिंग
ISRL दुनिया की पहली ही फ्रेंचाइजी रेसिंग लीग है। जिस तरह क्रिकेट में IPL, फुटबॉल में ISL और कबडड्डी में PKL है, उसी तरह अब बाइक रेसिंग में ISRL की शुरुआत हुई। सीजन-1 में 3 राउंड शामिल हैं। पहला राउंड 28 जनवरी को पुणे में हुआ। दूसरा राउंड 11 फरवरी को अहमदाबाद में खेला गया। वहीं तीसरा राउंड आज बेंगलुरु में खेला जा रहा है।

भारत में पहली बार ही बाइक रेसिंग की फ्रेंचाइजी लीग शुरू हुई।
इन बड़े रेसर्स ने हिस्सा लिया
पहले सीजन के ऑक्शन के लिए दुनिया भर के 120 रेसर ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रेस में कुल 48 भारतीय और इंटरनेशनल राइडर्स ने हिस्सा लिया। पहले सीजन की रेस में मैट मॉस जैसे बड़े नाम शामिल थे।
मॉस नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई MX और SM चैंपियन हैं। लोरेंजो कैम्पोरेसी 4 बार के इटैलियन सुपरक्रॉस चैंपियन हैं। वहीं भारतीयों में रग्वेद बरगुजे हैं, जो 3 बार नेशनल सुपरक्रॉस चैंपियनशिप जीत चुके हैं।