Sugandha Mishra Became The Mother Of A Daughter, Husband Sanket Bhosle Shared Video Of Baby Girl

Sugandha – Sanket Welcome Baby Girl: फेमस कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसले सातवें आसमान पर हैं. दरअसल कपल पेरेंट्स बन गए हैं. 35 साल की सुगंधा ने एक प्यारी सी बेटी को  जन्म दिया है. सुगंधा के पति डॉ. संकेत भोसले ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है.

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले बने बेटी के पेरेंट्स
डॉ. संकेत भोसले ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी कि वे अब पिता बन गए हैं. वीडियो में संकेत बेहद खुश नजर आ रहे हैं और वे कहते हैं कि मैं बाप बन गया हूं. इसके बाद वे हॉस्पिटल में बिस्तर पर लेटी अपनी पत्नी सुगंधा की तरफ कैमरा करते हैं और कहते हैं कि ये मां बन गई हैं. इसके बाद सुगंधा और संकेत अपनी बेटी की झलक भी दिखाते हैं हालांकि उन्होंने अपनी लाडली के चेहरे को हार्ट इमोजी से छिपा दिया था.

 


इस वीडियो को शेयर करते हुए डॉ संकेत भोसले ने कैप्शन में लिखा, “यूनिवर्स ने हमें सबसे खूबसूरत चमत्कार का आशीर्वाद दिया है, हमारे प्यार का प्रतीक .. हमें एक प्यारी सी बच्ची का आशीर्वाद मिला है. प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते रहें.”

शादी के ढाई साल बाद पेरेंट्स बने हैं सुगंधा मिश्रा और डॉ संकेत भोसले
बता दें कि सुगंधा मिश्रा और डॉ संकेत भोसले ने अक्टूबर महीने में अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. तब से ये कपल लगातार अपने इस खूबसूत फेज की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहे हैं.  हाल ही में कपल ने मराठी रीति-रिवाजों से बेबी शॉवर सेरेमनी भी की थी. इसकी तमाम तस्वीरें और वीडियो भी इन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

 


वहीं शादी के करीब ढाई साल के बाद कपल के घर फाइनली किलकारी गूंजी है. बेटी के जन्म से सुगंधा और डॉ संकेत खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Shreyas Talpade Heart Attack: श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, फिल्म की शूटिंग के बाद लौटे थे घर, जानें- कैसी है अब एक्टर की हालत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *