ऐप पर पढ़ें
एंट्री लेवल सेगमेंट में जबदस्त बिल्ड क्वॉलिटी और बढ़िया परफॉर्मेंस वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है। टेक कंपनी Motorla के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Moto G04 की सेल शुरू हो गई है और यह पहली सेल में ही खास डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकते हैं।
Moto G04 के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला का बजट फोन 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले देता है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है और इसके साथ 8GB रैम दी गई है। डिवाइस में लेटेस्ट Android 14 के साथ ब्लॉटवेयर फ्री सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है।
भारत में सबसे सस्ते मिल रहे हैं ये पांच 5G फोन्स, लिस्ट में रेडमी और नोकिया सब शामिल
कैमरा की बात करें तो Moto G04 के बैक पैनल पर 16MP कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाली 5000mAh बैटरी को 15W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और USB टाइप-C कनेक्टिविटी के साथ चार्ज किया जा सकता है।
Moto G04 की कीमत और ऑफर्स
भारत में Moto G04 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। अगर यह फोन खरीदते वक्त UPI पेमेंट किया जाए तो 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अन्य बैंक कार्ड्स के साथ भी छूट दी गई है।
10 हजार रुपये तक के बजट में चाहिए नया फोन? टॉप-5 धांसू फोन्स की लिस्ट यहां देख लीजिए
नए मोटोरोला डिवाइस को चार कलर ऑप्शंस- कॉन्कर्ड ब्लैक, सैटिन ब्लू, सी ग्रीन और सनराइज ऑरेंज में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।