हाइलाइट्स
अच्छी ग्रोथ के लिए पप्पीज़ के डाइट में प्रोटीन रिच फूड को शामिल करना जरूरी होता है.
उनके डाइट में लिनोलिक एसिड, ओमेगा-6, ओमेगा 3 फैटी एसिड्स का होना भी जरूरी है.
Essential nutrients for puppy: अच्छी सेहत के लिए डाइट एक फाउंडेशन की तरह होता है. फिर बात इंसानों की हो या जानवरों की, दोनों के मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए सही पोषण से भरपूर डाइट सबसे जरूरी होता है. इंसानों के बच्चों की तरह ही पेट डॉग के पप्पीज के हेल्दी ग्रोथ के लिए जरूरी पोषण की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप अपने घर छोटा सा पप्पी डॉग लाए हैं तो उसकी डाइट का ख्याल रखना जरूरी है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप पप्पी के बेहतर ग्रोथ और हेल्थ के लिए उनके डाइट में किन चीजों को जरूर से शामिल करें.
पप्पी डॉग के डाइट में शामिल करें ये पोषक तत्व (Essential nutrients for puppy)
प्रोटीन जरूरी
वेबएमडी के मुताबिक, दरअसल बॉडी टीशू प्रोटीन से बने होते हैं और कुत्तों के शरीर में मौजूद 23 अमीनो में 10 एसिड भोजन से उन्हें मिलता है, ये ही उनके शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करते हैं. इसलिए उनके बेहतर विकास के लिए डाइट में अधिक से अधिक प्रोटीन को शामिल करना बहुत ही जरूरी है.
फैट
जब डॉग्स को डाइट में कुछ मात्रा में फैट मिलता है तो ये उन्हें एनर्जी देने का काम करता है. फैट उनकी स्किन से लेकर बाल को भी शाइनी और हेल्दी बनाने का काम करता है. इसके लिए उनके डाइट में लिनोलिक एसिड, ओमेगा-6, ओमेगा 3 फैटी एसिड्स जैसे हेल्दी फैट को शामिल करना जरूरी है.
कार्बोहाइड्रेट
कार्बोहाइड्रेट भी डॉग्स के बेहतर ग्रोथ के लिए जरूरी है. कार्बोहाइड्रेट दरअसल प्लांट बेस्ड होता है जो अनाज और सब्जियों के सेवन से मिलता है. यह उनके शरीर में स्टार्च, शुगर और फाइबर पहुंचाने का काम करता है. कार्ब्स आपके कुत्ते के शरीर में ऊतकों के निर्माण में भी मदद करता है. इसके अलावा उनकी आंतों को हेल्दी रखने में भी यह मदद करता है.
इसे भी पढ़ें: Pet care: घर में पालना चाहते हैं बिल्ली, किटेन के लिए ये रहे न्यूट्रिशन टिप्स, हमेशा रहेंगे हैपी और हेल्दी
विटामिन और मिनरल
इंसानों की तरह ही कुत्तों को भी विटामिन और मिनरल्स देना जरूरी होता है. ये उनके शरीर में हड्डियों के निर्माण करने और उन्हें मजबूत रखने में मदद करता है. इसलिए उनके भोजन में विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई, विटामिन K, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, कैल्शियम, फास्फोरस जरूर शामिल करें.
पानी
डॉग्स की सेहत के लिए पानी का सेवन भी बहुत जरूरी होती है. अगर वे 10 प्रतिशत भी अपने शरीर से पानी की मात्रा को खो दें तो उनकी मौत हो सकती है. इसलिए उन्हें अधिक से अधिक पानी या लिक्विड डाइट देने का प्रयास करें.
ये भी पढ़ें: पेट्स की बॉडी में हो गए हैं कीड़े? इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में हो जायेंगे एकदम साफ
.
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 15:08 IST