मुंबई: अजय देवगन, आर माधवन और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ में नजर आएगी, जिसका ट्रेलर आज 22 फरवरी को रिलीज हो गया है। फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग इसे अब तक की सबसे बेहतरीन बॉलीवुड हॉरर फिल्म बता रहे हैं।
शैतान के 2 मिनट 26 सेकंड के इस ट्रेलर की दमदार शुरुआत है। अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रहीं साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका फोन पर घबराते हुए कहती हैं, ‘सर प्लीज जल्दी मेरे घर आ जाओ, वह मेरी बेटी को मार डालेगा!’ जिसके बाद ट्रेलर की शुरुआत एक डरावने और चौंकाने वाले सीन से होती है। अजय देवगन के घर में आर. माधवन उनकी बेटी का नाम लेकर सिर्फ 15 मिनट के लिए रुकने आते हैं और फिर जाने का नाम नहीं लेते।
इसके बाद शुरू होता है असली खेल.. कुछ ही देर में आर.माधवन एक्टर अजय की बेटी पर ऐसा काला जादू करते हैं कि वह पूरी तरह से उनके वश में हो जाती हैं। अजय और ज्योतिका की बेटी कभी खुद को चोट पहुंचाती है तो कभी अपने माता-पिता को मारती है। यह सब वह आर. माधवन की सलाह पर करती है। ये देखकर अजय-ज्योतिका के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह अपनी बेटी को माधवन की काली छाया से मुक्त कराने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं। अजय देवगन की ‘तानाजी’, ‘दृश्यम’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों के मेकर्स अब दर्शकों के लिए सुपरनैचरल हॉरर ड्रामा फिल्म ‘शैतान’ लेकर आए हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या यह फिल्म दर्शकों पर अपना काला जादू चला पाएगी?