नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले 21 मैचों का शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) रिलीज कर दिया गया है। आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल का यह शेड्यूल 7 अप्रैल के मुकाबलों तक आया है। आईपीएल का ओपनिंग मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा।
IPL 2024 schedule announced for first 21 matches till April 7
Defending champions Chennai Super Kings to play Royal Challengers Bangalore in the opening match on March 22 in Chennai. pic.twitter.com/NAe3kVdR1b
— ANI (@ANI) February 22, 2024
आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पहले 21 मैचों (22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल) का शेड्यूल का ऐलान किया गया है। आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच 22 मार्च को जबकि इसका फाइनल मुकाबला 26 मई को खेले जाने की उम्मीद है।
IPL 2024 schedule for the first 21 matches. #IPLOnStar. pic.twitter.com/hNlgoSzae7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2024
2024 के आईपीएल में 74 मैच खेले जाएंगे। पिछले साल आईपीएल 60 दिनों तक खेला गया था, इस बार मैच 67 दिनों तक खेले जाएंगे। आम चुनाव के की वजह से आईपीएल के शेड्यूल में एक हफ्ते का विस्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा था कि आईपीएल 22 मार्च से होगा और आईपीएल का शेड्यूल टुकड़ों में पेश किया जाएगा। सबसे पहले आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी, इसके बाद आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आईपीएल के दूसरा शेड्यूल पेश किया जाएगा।