Sansad Security:भाजपा ने टीएमसी पर साधा निशाना, मास्टर माइंड के साथ टीएमसी नेता की फोटो पोस्ट कर कही यह बात – Bjp Leader Posts Parliament Accused Selfie With Trinamool Mla And Says Enough Proof

BJP leader Posts Parliament Accused Selfie With Trinamool MLA and says Enough Proof

सुकांत मजूमदार
– फोटो : ANI

विस्तार


संसद की सुरक्षा में चूक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में अब राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। भाजपा कभी टीएमसी पर निशाना साध रही है तो कभी टीएमसी भाजपा पर हमलावर हो रही है। बता दें, घटना के मास्टर माइंड ललित मोहन झा ने दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि झा के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं। 

भाजपा नेता ने टीएमसी नेता पर लगाए आरोप

इस बीच, पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख डॉ. सुकांत मजूमदार ने एक्स पर तृणमूल कांग्रेस पर हमला किया। मजूमदार ने एक्स पर टीएमसी नेता तपस रॉय की एक तस्वीर साझा की, जिसमे साथ में ललित झा भी दिखाई दे रहा है। फोटो शेयर कर मजूमदार ने लिखा कि लोकतंत्र के मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड ललित झा, लंबे समय से टीएमसी के तपस रॉय को जानता है। दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। क्या इतने सबूत काफी नहीं है। इसके अलावा, भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि पूरे मामले में अब तक कांग्रेस, सीपीआई (माओवादी) ही लिप्त थी। लेकिन अब टीएमसी भी आरोपियों से अछूती नहीं रही। 






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *