Xiaomi 14 smartphone will be launched in India on March 7 | शाओमी 14 स्मार्टफोन 7 मार्च को भारत में लॉन्च होगा: क्वालकॉम स्पैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹40,000

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी इंडिया 7 मार्च को अपना प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 14 लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्पैपड्रेगन 8 जेन 3 से लैस होगा। फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम और 50 मैगापिक्सल का AI कैमरा दे सकती है।

शाओमी इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपकमिंग स्मार्टफोन को #XiaomixLeica हैशटैग के साथ टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने ऑफिशियल पोस्ट में बताया कि 7 मार्च को भारत में लॉन्चिंग ईवेंट होगा। इसमें शाओमी 14 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा।

शाओमी 14 चीन में लॉन्च किया जा चुका है। वहां यह फोन 4 मैमोरी वैरिएंट्स में अवेलेबल है। जिसकी कीमत 3999 युआन (करीब ₹46,000 रुपए) से लेकर 4999 युआन (करीब 57,000 रुपए) के बीच है। उम्मीद है कि शाओमी 14 भारत में 40 हजार रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है। हम यहां शाओमी 14 के एक्सपैक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं…

शाओमी 14 : स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : शाओमी 14 स्मार्टफोन में 2670 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.36 इंच की पंच-होल OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 300निट्स है।
  • प्रोसेसर और OS : शाओमी 14 स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए 4 नेनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750GPU दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हाइपरOS पर काम करता है।
  • रैम और स्टोरेज: यह चार वैरिएंट में आता है। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB + 256GB स्टोरेज, 16GB + 512GB स्टोरेज और 16GB + 1TB स्टोरेज।
  • कैमरा : शाओमी 14 रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • बैटरी : शाओमी 14 में पावरबैकअप के लिए 4,610mAh बैटरी से लैस होगा। इसे चार्ज करने के लिए 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है साथ ही मोबाइल 50वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
  • अन्य : फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 रेटिंग, USB टाइप-C 3.2 Gen 1 और Wi-Fi 7 जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *