anushka sharma virat kohli welcome son Akaay alia bhatt, ranveer singh and other celebs bless the family

Celebs Wishes To Anushka-Virat: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर पेरेंट्स बन गए हैं. अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया है. अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की जानकारी देकर सभी को चौंका दिया है.  सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. लंबे समय से अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही थीं लेकिन इस कपल ने चुप्पी साधी हुई थी. अब सीधे बेटे के जन्म के बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट शेयर करके बच्चे के जन्म और उसके नाम दोनों की जानकारी दे दी है.

अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया थ. कपल ने बेटे का नाम अकाय रखा है. अनुष्का ने पोस्ट शेयर किया-सभी को ये बताते हुए हमे बहुत खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में वेलकम किया. हम अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल बस आपकी दुआएं और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय प्लीज हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें. प्यार और आभार.’


सेलेब्स ने दी बधाई
अनुष्का के पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. आलिया भट्ट ने लिखा- कितना प्यारा है. मुबारक हो. रणवीर सिंह ने भी अनुष्का के पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई दी. अनुष्का के पोस्ट को अभी तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.

सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
विराट को पापा बनने पर सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है. उन्होंने लिखा-आपके खूबसूरत परिवार में एक खास सदस्य अकाय के आगमन के लिए विराट और अनुष्का को बधाई. जैसे उसका नाम खुशियों से कमरे को भर देता है वैसे ही वो दुनिया में खुशियां और हंसी भर दे. दुनिया में आपका स्वागत है लिटिल चैंप.

बता दें अनुष्का ने अकाय को लंदन में जन्म दिया है.  कुछ समय पहले ही बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने कहा था कि अनुष्का और विराट के बच्चे का जन्म लंदन में होगा. उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी की 12th Fail के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, बारामूला में 33 साल बाद खुले थिएटर में दिखाई जाने वाली बनी पहली फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *