Rishabh Pant played warm-up match IPL 2024 | IPL से पहले पंत ने अलूर में खेला वॉर्म-अप मैच: लीग खेलने के लिए तैयारी का हिस्सा, NCA में रिहैब कर रहे है

अलूर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ऋषभ पंत 16 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए थे। - Dainik Bhaskar

ऋषभ पंत 16 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए थे।

भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मंगलवार को बेंगलुरु के पास स्थित अलूर क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस मैच खेला। क्रिकेट वेबासाइट क्रिकबज के मुताबिक BCCI के सूत्र ने इसकी जानकारी दी। पंत के गेम में रिकवरी के पॉजीटिव संकेत नजर आ रहे हैं। लंबे समय बाद पंत ने पूरा मैच खेला है।

पंत फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। प्रैक्टिस मैच उनकी IPL की तैयारी का हिस्सा है।

IPL 2024 खेल सकते हैं पंत
BCCI और पंत IPL फ्रेंचाइजी ने संकेत दिया है कि 26 वर्षीय क्रिकेटर IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग कहा था कि ऋषभ पंत IPL 2024 के लिए तैयार हैं। हालांकि, यह देखना होगा कि वह पूरी तरह से भाग लेंगे या नहीं। वे सब्सटीट्यूशन के रूप में भी आ सकते है। वहीं, उनके विकेटकीपिंग करने की भी संभावना कम है।

15 महीने से क्रिकेट से दूर है पंत
ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद इलाज और रिकवरी के चलते वे फील्ड से दूर रहे।

पंत की गैरमौजूदगी में 14 में से सिर्फ 5 मैच जीती थी दिल्ली
पोंटिंग बोले, ‘पंत शानदार खिलाड़ी हैं। वे हमारे कप्तान हैं और पिछले साल हमने उन्हें बहुत मिस किया। वे एक्सीडेंट के बाद 12-13 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। मैं तो यही कहूंगा कि इस तरह के एक्सीडेंट से बच जाना ही चमत्कार है, वे तो अब क्रिकेट खेलने के लिए भी तैयार हैं।’

पोंटिंग ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि पंत जल्दी फिट हो जाएं। अगर वे पूरा टूर्नामेंट नहीं भी खेल सके तो 14 में से 10 मुकाबले तो जरूर ही खेलेंगे। फील्डिंग नहीं कर सके तो इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग करेंगे।’

पोंटिंग ने कन्फर्म किया कि अगर पंत कप्तानी नहीं कर सके तो डेविड वॉर्नर ही टीम की कमान संभालेंगे। वॉर्नर ने पिछले सीजन में दिल्ली की कप्तानी की थी, लेकिन टीम 14 मैचों में महज 5 जीत के साथ 9वें नंबर पर रही थी।

रिकी पोटिंग ने कहा कि पंत IPL में 10 मैच तो जरूर खेलेंगे।

रिकी पोटिंग ने कहा कि पंत IPL में 10 मैच तो जरूर खेलेंगे।

ऋषभ पंत (काली टी-शर्ट में) पिछले महीने बेंगलुरु में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन देखने पहुंचे थे।

ऋषभ पंत (काली टी-शर्ट में) पिछले महीने बेंगलुरु में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन देखने पहुंचे थे।

बांग्लादेश के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर आखिरी क्रिकेट मैच खेला था। यह एक टेस्ट मैच था। इस मुकाबले के 5 दिन बाद 30 दिसंबर को पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए। तब से वे रिकवरी कर रहे हैं और उनके मार्च 2024 तक पूरी तरह फिट होने की संभावनाएं हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *