Today Horoscope rashifal 20 february 2024 in hindi horoscope today

दिन – मेष राशि वालों के लिए दिन लाभकारी रहने वाला है, अच्छे कार्यों में लाभ के योग हैं.
धन- धन के अच्छे योग हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, कार्यक्षेत्र में धन लाभ के अच्छे योग हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे.
जीवन साथी  – जीवनसाथी को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा, पारिवारिक माहौल खुशनुमा हेगा.
भाग्य- भाग्य सफलता देने वाला होगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन बेहतरीन है तथा सन्तान से शुभ समाचार मिलेंगे.

दिन – आपका दिन प्रसन्नता वाला रहेगा.
धन- धन को लेकर भी दिन अच्छा है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन कमायबी वाला रहेगा. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन धन लाभ वाला रहेगा.
जीवन साथी – जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा है.
भाग्य- आज भाग्य कुछ मिलाजुला रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा और संतान को लेकर दिन अच्छा है. शिक्षा में उन्नति के योग हैं.

मिथुन राशि (Gemini) 

दिन – आपका दिन अच्छा रहेगा.
धन- धन को लेकर दिन अच्छा रहेगा, अचानक धन लाभ के योग हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों को उन्नति मिलेगी और व्यवसाय करने वाले को नई डील मिल सकती है.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य है. शिक्षा में अच्छे अवसर मिलने के योग हैं.

कर्क राशि (Cancer) 

दिन – आज समस्या बढ़ सकती है.
धन- धन को लेकर दिन परेशानी वाला है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी और व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए परेशानियां अधिक रहेगी. धन हानि की भी संभावना है.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य है.
भाग्य- भाग्य मिलाजुला रहेगा, अधिक मेहनत की जरूरत है.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य रहेगा तथा शिक्षा में सावधानी रखें.

सिंह राशि (Leo)

दिन – मीन राशि के लिए दिन मिश्रित फलदायी रहेगा.
धन- धन के मामले में सावधानी रखें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी वाले जातकों के लिए अच्छे लाभ योग हैं. व्यवसाय वाले जातकों के लिए संघर्षकारी स्थिति रहेगी.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा है.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा, शिक्षा क्षेत्र में लाभ के योग हैं.

कन्या राशि (Virgo) 

दिन – कन्या राशि के लिए दिन कामयाबी वाला रहेगा.
धन- धन को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में लाभ और उन्नति के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और उन्नति होगी.
भाग्य- भाग्य बहुत अच्छा है. पिता के सहयोग से काम बनेंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर दिन सामान्य है. उच्च शिक्षा वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.

तुला राशि (Libra)

दिन – तुला राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा.
धन – धन की स्थिति अच्छी रहने के योग हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को धन लाभ की अच्छी सम्भावना है.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.
भाग्य- आज भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला है तथा शिक्षा में उन्नति के योग बनेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio) 

दिन- वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन दिक्कतों भरा रहने वाला है, वाद-विवाद से बचें.
धन- धन की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन कठिनाई भरा वाला है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को बड़ी अड़चनों का सामना करना पड़ेगा.
जीवन साथी – जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य है.
भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला है, शिक्षा में रुकावट आ सकती है.

धनु  राशि (Sagittarius) 

दिन – धनु राशि के लिए दिन सामान्य रहेगा. काम सम्पन्न करने में अधिक मेहनत लगेगी.
धन- धन प्राप्ति के लिए दिन अच्छा है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा.
भाग्य- भाग्य भी आज अच्छा रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा. सन्तान से शुभ समाचार मिल सकते हैं और शिक्षा में थोड़ी कठिनाई आ सकती है.

मकर राशि (Capricorn) 

दिन- मकर राशि के लिए दिन सामान्य है.
धन- धन लाभ के लिए दिन मिलाजुला फलदायी है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी वालों के लिए उन्नति के योग हैं तथा व्यवसाय वाले जातकों को व्यापार में बढ़ोतरी होगी.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा.
भाग्य- आज भाग्य मिलाजुला रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा और सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा.

कुम्भ राशि (Aquarius)  

दिन – कुंभ राशि के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है.
धन- धन के मामले में भी दिन बहुत अच्छा है. आज अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन बेहतरीन है. नौकरी करने वाले जातकों को तरक्की मिलेगी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन व्यवसाय में बढ़ोतरी वाला रहेगा.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य रहने वाला है.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा. शिक्षा में लाभ के अवसर मिलने के योग हैं.

मीन राशि  (Pisces) 

दिन – आपका दिन समस्याओं भरा रहने वाला है, विवाद से बचें.
धन- धन को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को धन में नुकसान उठाना पड़ सकता है.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिलाजुला है.
भाग्य- भाग्य कुछ कमजोर रहने वाला है.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ रुकावटें आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: 19 February Today Horoscope: कर्क, कन्या और वृश्चिक राशि के लिए बढ़िया रहेगा दिन, जानें आज का अपना राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *