JEE Mains Result 2024 More Than 100 Students of Haryana Super 100 Scheme Cracked JEE Main 51 with 90 Percentile

JEE Mains 2024 Result, Haryana Super 100 Scheme Students Selected: ज्वॉइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2024 के नतीजे जारी हो चुके हैं. पहले सेशन में हरियाणा सुपर 100 स्कीम के 100 से अधिक छात्रों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. पिछले साल की तुलना में इस साल इस स्कीम से सेलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है. इस बार जेईई मेन्स 2024 सेशन वन एग्जाम में कुल 107 हरियाणा सुपर 100 स्कीम के स्टूडेंट चयनित हुए हैं. ये स्कीम राज्य सरकार द्वारा साल 2018 में शुरू की गई थी. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा बच्चों ने जेईई एग्जाम क्रैक किया है.

इस बार बढ़िया रहे नतीजे

इस स्कीम की सहायता से गवर्नमेंट स्कूल के स्टूडेंट्स को बहुत से कांपटीटिव एग्जाम्स की तैयारी करवायी जाती है. वे जेईई, नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और इसका खर्च सरकार उठाती है. जेईई मेन्स के नतीजे एनटीए ने 12 फरवरी के दिन जारी किए थे. कुल चयनित 107 हरियाणा सुपर 100 स्कीम के बच्चों मे से 55 को 90 पर्सेंटाइल मिला है. पिछले साल कुल 41 बच्चों का चयन हुआ था.

दी जाती है फ्री कोचिंग

हरियाणा सुपर 100 स्कीम के तहत बच्चों का चयन किया जाता है. इन बच्चों को फ्री में नीट और आईआईटी यानी जेईई परीक्षा की कोचिंग दी जाती है. इंजीनियरिंग के साथ ही मेडिकल की फील्ड में भी इन बच्चों का प्रदर्शन अच्छा रहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल ही यहां से चुने गए कैंडिडेट को (जिसने आईआईटी से पढ़ाई की) माइकोसॉफ्ट में 31 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली थी.

ऐसे रहे इस बार के नतीजे

एनटीए ने जो डेटा शेयर किया है, उसके मुताबिक इस बार जेईई मेन्स परीक्षा में 23 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. तेलांगना से सबसे ज्यादा बच्चों ने 100 पर्सेंटाइल पाया है. इसके बाद महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान का नंबर आता है. यहां के बच्चों ने भी बढ़िया परफॉर्म किया. 

यह भी पढ़ें: क्या लीक हुआ यूपी पुलिस भर्ती का पेपर? क्या कहना है बोर्ड का 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *