IND Vs ENG 3rd Test India Declare Second Inning At 430 Runs And Gave 557 Runs Target To England Jaiswal And Sarfaraz Not Out

IND vs ENG 3rd Rajkot Test: भारत ने दूसरी पारी में 430/4 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 214 और सरफराज़ खान 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ भारत ने इंग्लैंड को 557 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड के पास लक्ष्य हासिल करने के लिए करीब डेढ़ दिन का वक़्त है. 

मुकाबले में चौथा दिन जारी है. तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल शतक पूरा करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, जब उनके बैक में दर्द हुआ था. लेकिन चौथे दिन वो फिर बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने दोहरा शतक पूरा किया. जायसवाल ने 236 गेंदों में 14 चौके और 12 छक्कों की मदद से 214* रन बनाए. जायसवाल ने अपनी इस पारी में 12 छक्के लगाकर एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में वसीम अकरम की बराबरी कर ली. अब जायसवाल संयुक्त रूप से एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले नंबर वन बैटर बन गए.

भारत की दूसरी पारी के दौरान इंग्लिश गेंदबाज़ बिल्कुल बेबस नज़र आए. टीम के लिए रेहान अहमद, टॉम हर्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट चटकाया. इसके अलावा भारत का एक विकेट रन आउट के ज़रिए गिरा. 

ऐसी रही भारत की पूरी पारी 

दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. मेन इन ब्लू ने 12वें ओवर में 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गंवाया. भारतीय कप्तान 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से सिर्फ 19 ही बना सके. 

फिर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 159 (201 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसके बाद जायसवाल रिटायर्ड हर्ट हो गए. फिर बैटिंग के लिए उतरे रजत पाटीदार 10 गेंदें खेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद गिल और कुलदीप यादव ने चौथे विकेट के लिए 55 (98 गेंद) रन जोड़े. कुलदीप तीसरे दिन विकेट बचाने के लिए नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे थे.

इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने नंबर छह पर उतरे सरफराज़ खान के साथ मिलकर 172* (158 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस दौरान जायसवाल ने 214* और सरफराज़ खान ने 72 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68* रन बनाए. इससे बाद रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का एलान कर दिया. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग से बनाया गज़ब रिकॉर्ड, बन गए भारत के ‘सिक्सर किंग’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *