IND Vs SA तीसरा T20I दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 द वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग

IND vs SA 3rd T20I Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (14 दिसंबर) तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें जोहानिसबर्ग के दी वांडरर्स स्टेडियम में आमने-सामने है. यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए हैं. मार्को यान्सिन और जेराल्ड कोएत्जी को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह नंद्रे बर्गर और केशव महाराज की एंट्री हुई है. उधर, भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, लिजाड विलियम्स, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, केशव महाराज.

खबर में अपडेशन जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *