IQOO Neo9 Pro launch Update; Price, Features And Specification Details | आईक्यू नियो 9 प्रो स्मार्टफोन 22 फरवरी को लॉन्च होगा: 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ लेदर फिनिश, एक्सपेक्टेड कीमत ₹34,999

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चायनीज टेक कंपनी iQOO 22 फरवरी को भारत में ‘iQoo नियो 9 प्रो’स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन को टीज करते हुए लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी है।

कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही फोन के कई स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे दी है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए नियो 9 प्रो के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का सोनी IMX920 नाइट विजन कैमरा और 8MP का वाइड एंगल कैमरा शामिल है।

फोन के रियर पैनल में प्रीमियम लेदर फिनिश, ब्राइवेंट डुअल टोन और यूनीक स्क्विर्कल कैमरा मिलेगा।

फोन के रियर पैनल में प्रीमियम लेदर फिनिश, ब्राइवेंट डुअल टोन और यूनीक स्क्विर्कल कैमरा मिलेगा।

आईक्यू नियो 9 प्रो: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : आईक्यू नियो 9 प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 3000 निड्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
  • फ्रंट कैमरा : फ्रंट कैमरा के बारे में कंपनी ने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
  • वैरिएंट: iQOO नियो 9 प्रो दो वैरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी मिलेगी।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है।

आईक्यू नियो 9 प्रो : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो आईक्यू नियो 9 प्रो को कंपनी 34,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *