मुंबई: हंसने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन वेब सीरीज ममला लीगल के जरिए आपको गुदगुदाने आ रहे हैं। सीरीज के नाम से ही साफ है कि इसमें कानूनी पेचीदगियां भी दिखाई जाएंगी, जिसके चलते ‘मामला लीगल है’ को कोर्टरूम ड्रामा कॉमेडी वेब सीरीज कहा जा रहा है।
OBJECTION! Overruled by laughter!
Maamla Legal hai ki taareekh aa chuki hai…releasing on 1 March, only on Netflix! pic.twitter.com/7m0MEElioE— Netflix India (@NetflixIndia) February 7, 2024
‘मामला लीगल है’ में दिल्ली के पटपड़गंज जिला न्यायालय के कोर्ट रूम ड्रामा को दर्शाया जाएगा। इस सीरीज में रवि किशन पटपड़गंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीडी त्यागी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। रवि किशन स्टारर वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ 1 मार्च 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। निर्देशक राहुल पांडे द्वारा निर्देशित यह सीरीज सौरभ खन्ना और कुणाल जनेजा द्वारा लिखी गई है।
नेटफ्लिक्स की ‘मामला लीगल है’ में रवि किशन के अलावा निधि बिष्ट, नैला ग्रेवा, विजय राजोरिया और अंजुम बत्रा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।