Alia reached the trailer launch event of ‘Pochar’, kareena kapoor, saif ali khan, neetu kapoor | आलिया ‘पोचर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं: रणधीर कपूर के प्री-बर्थडे बैश पर करिश्मा, करीना, सैफ और नीतू कपूर दिखे

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट आज ‘पोचर’ वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर नजर आईं। इस मौके पर आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ स्पॉट हुईं। वहीं रणधीर कपूर के प्री-बर्थडे बैश पर करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर पहुंचे।

आलिया भट्ट इन दिनों एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं
आलिया लाइट ब्लू ब्लेजर फॉर्मल सेट पहने इवेंट में जाते दिखीं। बता दें, आलिया भट्ट इस सीरीज की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। ‘पोचर’ 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। सीरीज ‘पोचर’ 5 भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयाली में रिलीज होगी। इस सीरीज को दिल्ली क्राइम के डायरेक्टर रिची मेहता ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में रोशन मैथ्यू और निमिशा बिंदू अहम किरदारों में नजर आएंगे।

क्या है सीरीज की कहानी
‘पोचर’ यानी कि गैरकानूनी रूप से जंगली जानवरों का शिकार करने वाला। हाल ही में इस सीरीज से आलिया की पहली झलक सामने आई थी। टीजर में वे कहती हैं- मर्डर कोई भी हो, वो मर्डर ही होता है। भले ही अशोक (हाथी) जानवर था, लेकिन उसे मारना क्राइम है। बता दें, ‘पोचर’ वेब सीरीज रियल इवेंट्स पर बेस्ड है। इस सीरीज में हाथी शिकार के मुद्दे को उठाया गया है। सीरीज के लिए अवेयरनेस वीडियो में आलिया भट्ट एक फीमेल इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के तौर पर दिख रही हैं।

बतौर प्रोड्यूसर आलिया का तीसरा प्रोजेक्ट है ‘पोचर’
आलिया भट्ट ने साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डार्क कॉमेडी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में लीड रोल निभाने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूस भी की थी। ये बतौर प्रोड्यूसर आलिया की पहली फिल्म थी। इसके बाद आलिया ने फिल्म ‘जिगरा’ भी प्रोड्यूस की है, जो इसी साल रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया ही लीड रोल में हैं। इसके बाद अब पहली बार आलिया ने सीरीज ‘पोचर’ प्रोड्यूस की है, जो बतौर प्रोड्यूसर उनका तीसरा प्रोजेक्ट है।

रणधीर कपूर का प्री-बर्थडे बैश
बुधवार की शाम रणधीर कपूर के प्री-बर्थडे बैश पर करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ दिखीं। बाद में करिश्मा और करीना पिता रणधीर से गले मिलती भी नजर आईं। रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी इस मौके पर कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं। बता दें, रणधीर कपूर आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं।

रणधीर कपूर अपने परिवार के साथ।

रणधीर कपूर अपने परिवार के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *