Volvo XC40 Recharge gets discounts of up to Rs 2.35 lakh in February 2024 Check details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

अगर आप एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां आपको वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था। इस कार पर कंपनी अबी बंपर ऑफर दे रही है। लॉन्चिंग के समय XC40 रिचार्ज की कीमतें 55.90 लाख रुपये से शुरू होती थीं। कार निर्माता इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिंगल, फुली लोडेड वैरिएंट में बेचती है। वहीं, अब इसकी मौजूदा कीमत 56.90 लाख रुपये से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। 

आ गया नया ‘उड़न खटोला’, लोगों के लिए मारुति जल्द शुरू करेगी एयर टैक्सी सर्विस, कंपनी ने बनाया ये बड़ा प्लान

वोल्वो XC40 रिचार्ज पर कितना ऑफर?

वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) के डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो फरवरी 2024 में वोल्वो XC40 रिचार्ज पर कंपनी 2.35 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) के MY23 यूनिट पर लागू है। इसके साथ ही MY24 यूनिट पर 52,000 रुपये की छूट मिल रही है। कार को डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर 1 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है।

वोल्वो XC40 रिचार्ज की रेंज 418 किमी.

वोल्वो XC40 रिचार्ज (XC40 Recharge) एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़े गए 78kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 402bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मॉडल 150kW DC फास्ट चार्जर से 28 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह ईवी एक बार फुल चार्ज करने पर 418 किमी. की रेंज देने का दावा करती है।

गजब का ऑफर! थोड़ा सा पैसा लेकर पहुंचिए शोरूम और ले आइए ये फैमिली कार, कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *