A Three Year Old Child Who Went To Defecate Died After Falling Into A Pit And Drowning In Water In Indirapuram – Amar Ujala Hindi News Live

A three year old child who went to defecate died after falling into a pit and drowning in water in Indirapuram

मृत मासूम अंशू की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित मकनपुर में सोमवार सुबह 11 बजे मैदान में बनी झुग्गियों के पीछे तीन साल के बच्चे की गड्ढे में गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई। मासूम किसी को बिना बताए शौच करने झुग्गी से निकल गया था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश किया। करीब एक घंटे बाद गड्ढे में पानी के ऊपर मासूम का शव तैरता देखकर मां और अन्य परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को हदसे की कोई सूचना नहीं दी। परिजन पैर फिसलने से हादसा होना मान रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *