Santosh Kapare World Record | लगातार 16 घंटे मोहम्मद रफी के 153 गाने गाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Santosh Kapare

Loading

Santosh Kapare World Record: कला साधना का बेहतरीन माध्यम है। यही कारण है कि भारत रत्न बिस्मिल्ला खान ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि कलाकार जब अपनी कला में लीन होता है तो वो उस समय ईश्वर के सबसे करीब होता है। बिस्मिल्ला खान के बयान को संतोष कपारे ने सच साबित कर दिया है। मुंबई के चेंबूर स्थित शिव स्वामी ललित कला सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में संतोष साधना में रमे नज़र आए। इस दौरान संतोष ने लगातार 16 घंटे तक गीत गुनगुनाया और विश्व रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुए। संतोष ने लगातार 16 घंटे तक मोहम्मद रफी के 153 गाने गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। 

 

अंतरा म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सदाबहार मोहम्मद रफी के गीतों का एक रिकॉर्ड कार्यक्रम संतोष परफॉर्म कर रहे थे। उनकी साधना देख कर बरबस ही बिस्मिल्ला खान की कही बात याद आ गई।  संतोष के परफॉर्मेंस पर मेडल व सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मुलुंड निवासी आईईए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के चेयरमैन डॉक्टर संदीप सिंह ने गायक संतोष को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया और उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया।

 

यह भी पढ़ें

इस युगल गीतों में मनीषा निश्चल, कोमल धांडे पठारे, रुचि चूड़ीवाले, रिम्मी भूतानी, रेनू खन्ना, ममता गौडसरा, जयेश पनारा (राजकोट), सीमा चक्रवर्ती और राजेंद्र काले और संतोष ने सहयोग दिया। जेजेसी नॉर्थ ईस्ट के रमेश मोराबिया ने संतोष कपारे की विशेष रूप से सराहना की। इस शो के आयोजक सुरेंद्र कोहली और संयोजक भरत भाई निसार थे। हमेशा नए कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाली न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित कर संतोष कपारे जैसे नए कलाकार को दुनिया के सामने लाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *