Hyundai Venue attracts benefits of up to Rs. 30,000 in February 2024 Check its all details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

जो ग्राहक हुंडई की एक बजट कार खरीदना चाहते हैं, उनके लिए हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) एक बेहतरीन ऑप्शन है। आज हम यहां इस कार के बारे में इसलिए बताने जा रहे हैं, क्योंकि कंपनी वर्तमान में हुंडई वेन्यू पर फरवेरी 2024 में 30,000 रुपये की छूट दे रही है। हुंडई वेन्यू 7.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ बिक्री पर उपलब्ध है। यह सब-फोर मीटर एसयूवी 6 वैरिएंट E, S, S (O), S प्लस, SX और SX (O) में है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

यह भी पढ़ें- स्कोडा ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन होगा कंपनी का मेगा इवेंट; लॉन्च हो सकती है नई EV और SUV

कितना ऑफर मिल रहा है?

इस महीने हुंडई वेन्यू मॉडल बुक करने की योजना बना रहे ग्राहक 30,000 रुपये तक का बेनिफिट उठा सकते हैं। इस ऑफर में 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ये बेनिफिट्स वैरिएंट, मॉडल इयर, स्थान, डीलरशिप और अन्य कारकों के आधार पर अलग हो सकते हैं।

इंजन पावरट्रेन

हुंडई वेन्यू को पावर देने के लिए तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल, दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो इसे 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

किआ की 2025 कार्निवल हाइब्रिड हुई अनवील, गजब की सेफ्टी से है लैस; इन खूबियों को जान हो जाएंगे दीवाना!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *