Bihar News : Bihar Police Searched Tejashwi Yadav Residence After Rjd Mla Chetan Anand Missing Complain – Amar Ujala Hindi News Live

Bihar News : Bihar Police searched Tejashwi Yadav residence after RJD MLA Chetan Anand missing complain

तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के बहुमत परीक्षण से करीब 14 घंटे पहले पटना में हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और 14 दिन पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर पटना पुलिस पहुंच गई। वजह थी एक विधायक के गायब होने की लिखित सूचना। बाहुबली आनंद मोहन सिंह के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद के गायब होने की लिखित सूचना उनके भाई अंशुमन आनंद ने दी थी, जिसके बाद तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस उन्हें ढूंढ़ने पहुंच गई।

चेतना आनंद ने जो नकारा, वही बात सही थी

‘अमर उजाला’ ने 10 फरवरी को दोपहर में बताया था कि बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी और बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने राजद से दूरी बना ली है। इस खबर के कुछ ही घंटे बाद तेजस्वी यादव ने आननफानन में राजद विधायकों की अपने आवास पर बैठक बुलाई। सभी को किसी भी हालत में हाजिर होने कहा गया तो चेतन आनंद पहुंच गए। उन्होंने दूरी की बात को नकार दिया। लेकिन, फिर तेजस्वी आवास में ही बाकी राजद विधायकों की तरह नजरबंद हो गए। शनिवार दोपहर निकले तो रविवार की रात तक नहीं लौटे। मोबाइल से संपर्क भी नहीं हो सका तो चेतन आनंद के भाई अंशुमन ने पटना के पाटलिपुत्र थाने में लिखित सूचना दी। चेतन आनंद ने तेजस्वी आवास में जाते समय जो कहा था, वह खबर भी तत्काल प्रकाशित हुई थी। नजरबंद किए जाने की खबर में भी उनके नाम का जिक्र था। फिर भी अब उनके भाई ने जिस तरह गुमशुदगी की सूचना दी, उससे साफ है कि चेतन आनंद को भी या तो इच्छा बगैर बुलाया गया या जबरन नजरबंद कर लिया गया था। वह परिवार के भी संपर्क से बाहर थे, क्योंकि बाकी विधायकों के परिवार से दवा-कपड़े वगैरह आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *