teri baaton mein aisa uljha jiya ott release shahid kapoor kriti sanon film on amazon prime video details dvy

शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ को वैलेंटाइन वीक का जबरदस्त फायदा मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसे रिलीज हुए अब दो दिन हो चुके है. शाहिद और कृति दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में शाहिद एक वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं जिसे एक रोबोट से प्यार हो जाता है. हालांकि पहले शाहिद को पता नहीं होता कि कृति एक रोबोट है. फिल्म के गाने और म्यूजिक दर्शकों को पसंद आ रहा है. फिल्म अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित थी. वहीं, इसके ओटीटी रिलीज को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है. शाहिद और कृति की फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ना ही मेकर्स की ओर से कुछ कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *