नई दिल्ली. अरबाज खान ने दूसरी पत्नी के रूप में शूरा खान को स्वीकार किया. दोनों ने 24 दिसंबर को शादी की. हाल ही में एक्टर और प्रोड्यूसर ने ये खुलासा किया कि मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी करने का फैसला ‘अचानक’ नहीं किया था. दोनों ने शादी का फैसले से पहले सभी फायदे और नुकसान पर विचार किया. ‘दबंग’ स्टार ने पहली बार खुलासा किया कि कैसे उनकी मुलाकात शूरा से हुई और उन्हें प्यार हो गया. इसके साथ उन्होंने उम्र के फासले पर भी बात की.
अरबाज खान ने शूरा को पहली बार अपने प्रोडक्शन, ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर देखा था. तब वह रवीना टंडन के साथ काम कर रही थीं. पहले बार अचानक हुई मुलाकात बार बार होने लगी. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म जब खत्म हुई तो मैं और शूरा फिर मिलने लगे. उन्होंने खुलासा किया कि शादी से पहले करीब 2 साल तक वह गुप्त रूप से डेटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा, लोगों का मानना है कि ये रिश्ता पहले ही पब्लिक किया जाना चाहिए थे, लेकिन हमने अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखा.
अरबाज खान ने इस बात भी खुलासा किया आखिर क्यों उन्होंने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा. एक्टर ने कहा कि दोनों ने रिश्ते को प्राइवेट रखने का फैसला इसलिए लिया, ताकि वो एक-दूसरे को लेकर श्योर हो सकें.
अरबाज ने शूरा के साथ अपने अफेसर के साथ एज गेप पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी मुझसे बहुत छोटी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह 16 साल की है. वह जानती थी कि वह अपने जीवन में क्या चाहती है, और मैं जानता था कि मैं अपने जीवन में क्या चाहता हूं. हमने वास्तव में यह देखने के लिए उस एक साल में बहुत समय एक साथ बिताया कि हम एक-दूसरे से क्या उम्मीद करते हैं. हम क्या चाहते हैं और हम अपने भविष्य को कैसे देख रहे हैं. अरबाज ने कहा, ऐसे फैसले जल्दबाजी में नहीं लिए जाते.
उन्होंने आगे कहा कि एक ही उम्र के दो लोग एक साथ हो सकते हैं और संभवत: एक साल में अलग भी हो सकते हैं. तो, क्या उम्र ही एकमात्र कारक है जो रिश्तों को बनाए रखती है? जब भी आप देखते हैं कि शादी के बीच उम्र का बहुत बड़ा अंतर होता है, तो उनकी सफलता दर कहीं ज्यादा होती है. अरबाज ने कहा कि उनमें और शूरा में एक-दूसरे के प्रति ‘प्यार, सम्मान और समर्पण’ है और यही उनके लिए मायने रखता है.
.
Tags: Arbaaz khan, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 16:25 IST