20 हज़ार रु से कम में मिल रहा है कि 26,000 वाला मोबाइल, अमेज़न पर शुरू हुआ वैलेंटाइन डे ऑफर

हाइलाइट्स

Lava Agni 2 को 25,999 रुपये के बजाए 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है
लावा के इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है.
पावर के लिए लावा अग्नि 2 फोन 4700mAh बैटरी दी गई है.

वैलेंटाइंस डे के मौके पर अलग-अलग ब्रांड बड़े डिस्काउंट दे रही है, और इसी बीच अमेज़न पर भी खास ऑफर्स की पेशकश कर रही है. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न पर वैलेंटाइंस स्मार्टफोन स्टोर का पेज लाइव हुआ है. यहां से ग्राहक एक से बढ़ कर एक ब्रांड के फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां मिलने वाली बेस्ट डील की बात करें तो ग्राहक लावा अग्नि 2 को काफी अच्छे ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.

अमेज़न पर दी गई जानकारी के मुताबिक लावा के इस फोन को 25,999 रुपये के बजाए 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर पर एक्सट्रा 3500 रुपये की छूट मिल जाएगी. इस फोन की सबसे खास बात इसका कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बार-बार हैंग या धीमा चलता है फोन? तुरंत चेंज करें ये छोटी सी Settings, मक्खन जैसा चलेगा मोबाइल

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Lava Agni 2 में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और कलर डेप्थ 1.07 बिलियन है. इसकी स्क्रीन HDR, HDR 10 और HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है.

लावा के इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही ये 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन Android 13 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर Lava Agni 2 में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमेरी लेंस 1.0 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Setting में थोड़ा सा बदलाव करेंगे तो पूरा दिन चलती रहेगी बैटरी, चार्जर साथ रखने का झमेला ही खत्म

दमदार बैटरी से है लैस
पावर के लिए लावा अग्नि 2 फोन 4700mAh बैटरी दी गई है, जो कि 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi, GPS, Bluetooth, Dual SIM और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा फोन में Vapor Chamber कूलिंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जिससे कि फोन में हीटिंग की दिक्कत नहीं होती है.

Tags: Amazon, Mobile Phone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *