cocktail 2 not deepika padukone diana penty sara ali khan ananya panday to be part of film details inside slt

दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी स्टारर फिल्म ‘कॉकटेल’ लगभग सभी ने देखी होगी. इस मूवी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. अब इसका दूसरा पार्ट आने वाला है. रिपोर्ट की मानें तो कॉकटेल 2 के लिए अनन्या पांडे और सारा अली खान के बीच बातचीत होने की चर्चा है. दोनों अभिनेत्रियों को कॉकटेल फ्रेंचाइजी के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था. हालांकि इस बारे में दोनों एक्ट्रेसेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है और ना प्रोडक्शन हाउस ने कुछ कहा है. फिल्म कॉकटेल में सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी के साथ काम किया था. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मूवी में डिंपल कपाड़िया, बोमन ईरानी, रणदीप हुड्डा ने भी काम किया था. सारा अली खान को आखिरी बार विक्रांत मैसी और चित्रांगदा के साथ गैसलाइट में देखा गया था. इसके बाद, वह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट-स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक विशेष पेपी नंबर में दिखाई दी. सारा अली खान अगली बार फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में नजर आएगी. इसका मोशन पोस्टर जारी किया गया था और सारा ने इसे शेयर कर लिखा था, “आजाद आवाजें, कैद नहीं होती”… पेश है एक फिल्म का मोशन पोस्टर जो मेरे दिल को बहुत प्रिय है. बहादुरी की एक कहानी जो मुझे लगता है कि बताई जानी चाहिए- और मैं मैं उस संदेश का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *