Kangana Ranaut on Sandeep Reddy Vanga’s offer | कंगना का संदीप रेड्डी वांगा को दिया जवाब- ‘मुझे फिल्म में मत लेना वरना पिट जाएगी फिल्म!’

कंगना का संदीप रेड्डी वांगा को दिया जवाब- ‘मुझे फिल्म में मत लेना वरना पिट जाएगी फिल्म!’

Loading

मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत और ‘एनिमल’ के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी के बीच इन दिनों खूब नोक-झोंक चल रही है। कंगना ने कुछ समय पहले ‘एनिमल’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस फिल्म की जमकर आलोचना की थी। जिस पर निर्देशक ने काफी सधे हुए अंदाज में अपना रिएक्शन दिया। रेड्डी ने लिखा था, ‘कंगना एक अच्छी एक्ट्रेस है। उन्होंने कंगना की सारी फिल्में देखी है। एक दिन वो कंगना के साथ जरूर काम करेंगे।’

संदीप के इस कमेंट के बाद कंगना ने ट्वीट किया- ‘रिव्यू और आलोचना एक नहीं होते हैं, हर तरह की आर्ट का रिव्यू होना चाहिए और इस पर डिस्कस करना चाहिए, ये नॉर्मल है। संदीप जी ने जिस तरह से मुस्कुराते हुए मेरे रिव्यू की तरफ रिस्पेक्ट दिखाई, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह मर्दाना फिल्में तो बनाते ही हैं, उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है, धन्यवाद सर!’

यह भी पढ़ें

कंगना ने आगे लिखा- ‘लेकिन प्लीज मुझे कोई रोल मत दीजिएगा, नहीं तो आपके एल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट बन जाएंगे और आपकी फिल्में भी पिटने लगेंगी। आप ब्लॉकबस्टर बनाते हो और फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *