मुंबई: पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर स्टारर ‘मर्डर मुबारक’ का टीजर आज यानी 5 फरवरी को रिलीज हो गया है। ‘मर्डर मुबारक’ के टीजर में सभी कलाकारों की अनोखी कहानी को दर्शा रहा है, जो दर्शकों का उत्साह बढ़ा देगा। ‘मर्डर मुबारक’ के टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।
मैडॉक फिल्म्स के तहत निर्मित, ‘मर्डर मुबारक’ अनुजा चौहान की किताब क्लब यू टू डेथ पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी काफी डार्क और रोमांच से भरपूर है। टीजर में आप देख सकते हैं कि पंकज त्रिपाठी सभी कलाकारों का परिचय करा रहे हैं। उनके दमदार डायलॉग्स के साथ-साथ उनकी परफॉर्मेंस और लुक भी कमाल का है। किरदारों का परिचय देने के बाद पंकज की आवाज में सुनाई देता है- ‘ज्यादातर हत्यारे दिखने में जानवर नहीं, आम आदमी और औरतें हैं…’ सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर ‘मर्डर मुबारक’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज 15 मार्च से स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें
फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में पंकज त्रिपाठी एक ऐसे पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं जिसका स्वभाव अलग है। तो कहानी में सस्पेंस बढ़ाने के लिए एक अपराध के सात संदिग्ध बनाए गए हैं। बता दें, इस फिल्म की कहानी, स्क्रिप्ट और डायलॉग सुप्रोतिम सेनगुप्ता और गजल धालीवाल ने लिखे हैं। होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित इस मल्टीस्टारर फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प लग रही है। इसमें मौजूद सभी कलाकार बेहद अनोखे और क्रेजी लुक में नजर आ रहे हैं। कॉमेडी मर्डर मुबारक पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहैल नैय्यर जैसे बहु-प्रतिभाशाली कलाकारों से भरी है।