आंखों की सबसे बड़ी समस्या से छुटकारा दिलाएगा यह तेल, सिर्फ एक बूंद पलकों पर लगाने से होगा चमत्कार !

हाइलाइट्स

अरंडी के तेल को आंखों की ड्राइनेस के लिए नेचुरल ट्रीटमेंट माना जा सकता है.
इस तेल को आंखों की पलकों पर दिन में दो बार लगाया जाए, तो फायदा मिलता है.

Best Treatment For Dry Eyes: आंखों की ड्राइनेस से दुनियाभर में करोड़ों लोग परेशान हैं. यह आंखों की सबसे बड़ी और गंभीर समस्या है, जिसका कोई सटीक इलाज नहीं है. आमतौर पर डॉक्टर ड्राइनेस को दूर करने के लिए आर्टिफिशियल टीयर ड्रॉप्स रिकमेंड करते हैं. हालांकि इसके बावजूद कई लोगों की समस्या दूर नहीं होती है और वह आंखों के सूखेपन से परेशान रहते हैं. आंखें ड्राई होने पर किसी चीज को देखने में किरकिरापन महसूस होता है और आंखों से पानी निकलने लगता है. इसकी वजह से लोगों को स्क्रीन का इस्तेमाल करने में सबसे ज्यादा परेशानी आती है और लोगों के कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है. बढ़ती उम्र, मेनोपॉज, अत्यधिक स्क्रीन टाइम और कांटेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने से आंखें ड्राई हो सकती हैं. इसके अलावा ब्लेफेराइटिस नामक बीमारी की वजह से भी आई ड्राइनेस की समस्या हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक नई स्टडी में दावा किया है कि अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल आंखों की ड्राइनेस से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है. रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों ने इस तेल को आई ड्राइनेस दूर करने का नेचुरल ट्रीटमेंट बताया है. वैज्ञानिकों ने स्टडी में शामिल 26 लोगों की आंखों की पलकों पर लगातार चार सप्ताह तक कोल्ड-प्रेस्ड अरंडी के तेल का ट्रीटमेंट दिया. 4 सप्ताह के बाद लोगों को इस आई ड्राइनेस, पलक के किनारे की लालिमा, पलक का मोटा होना होना और बैक्टीरिया में कमी होने समेत आंखों की कई परेशानियों से काफी राहत मिली.

शोधकर्ताओं ने सबसे पहले अरंडी का तेल मनुका (Manuka) और कनुका (Kanuka) ऑयल के साथ मिलाकर एक शीशी में भर लिया और रोलर बॉल की सहायता से पलकों पर लगाया. इससे ड्राइनेस से काफी हद तक राहत दर्ज की गई. इस स्टडी के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर प्रोफेसर जेनिफर क्रेग का कहना है कि कैस्टर ऑयल को आंखों की ड्राइनेस दूर करने के लिए एक नेचुरल प्रोडक्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है और यह वर्तमान में इस्तेमाल की जा रही थेरेपी का सेफ और बेहद असरदार अल्टरनेटिव हो सकता है. रिसर्चर्स ने उम्मीद जताई है कि यह स्टडी ब्लेफेराइटिस से निजात दिलाने के संबंध में चिकित्सकों के लिए साक्ष्य-आधारित मार्गदर्शन प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें- क्या आंखों के लिए खतरनाक भी हो सकती है LASIK सर्जरी? कितना होता है सक्सेस रेट, डॉक्टर से जानें फैक्ट

यह भी पढ़ें- क्या शुगर के मरीज भी खा सकते हैं काजू-बादाम और किशमिश? किस वक्त खाना फायदेमंद, डॉक्टर से जानें बड़ी बातें

Tags: Eyes, Health, Lifestyle

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *