honor to launch new earbuds and smartwatch with latest honor x9b smartphone on 15th feb – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Honor ने लंबे वक्त तक भारत में कोई नया फोन नहीं पेश किया था और पिछले साल Honor 90 5G के साथ जबरदस्त वापसी की। 200MP कैमरा वाला कंपनी का मिड-प्रीमियम फोन खूब पसंद किया जा रहा है और अब दो नए डिवाइसेज लॉन्च को तैयार हैं। कंपनी X सीरीज के इयरबड्स और स्मार्टवॉच 15 फरवरी को पेश करेगी। 

कंपनी ने घोषणा की है कि भारतीय मार्केट में इसके नए फोन Honor X9b के साथ दो प्रोडक्ट्स- HONOR Choice Earbuds X5 और HONOR Choice Watch भी पेश किए जाएंगे। ये वियरेबल्स ब्रैंड के इकोसिस्टम का हिस्सा बनेंगे और बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ-साथ हेल्थ मॉनीटरिंग भी आसान हो जाएगी। सभी डिवाइसेज को Amazon से खरीदा जा सकेगा और इनकी कीमत 15 फरवरी को लॉन्च इवेंट में सामने आएगी।

13,500 रुपये सस्ते में 50MP सेल्फी और 200MP मेन कैमरा वाला फोन, लिमिटेड टाइम डील

HONOR Choice Earbuds X5

मौजूदा X-सीरीज के साथ ही आने वाले इन इयरबड्स के साथ यूजर्स को बैलेंस्ड और प्रीमियम क्वॉलिटी ऑडियो अनुभव देने की बात कही गई है। एर्गोनॉमिक इन-इयर डिजाइन और 30dB ANC एल्गोरिदम के अलावा इन इयरबड्स के जरिए 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इस डिवाइस को Honor AI Space कंपैनियन ऐप के साथ इकोसिस्टम का हिस्सा बनाया जा सकेगा और कस्टमाइज करना भी आसान होगा। 

10.000 रुपये से कम में 5G फोन, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा भी; 5000 रुपये की छूट

HONOR Choice Watch

ऐक्टिव लाइफस्टाइल वाले यूजर्स के लिए कंपनी नई स्मार्टवॉच भी पेश कर रही है और इसे बिल्ट-इन HONOR Health ऐप से कनेक्ट किया जा सकेगा। ब्रैंड की मानें तो इसमें 1.95 इंच का AMOLED अल्ट्रा-थिन डिस्प्ले के अलावा बिल्ट-इन GPS और वन-क्लिक SOS कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस स्मार्टवॉच से सिंगल चार्ज पर 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने की बात सामने आई है। 5ATM रेसिस्टेंस वाली वॉच में 120 वर्कआउट मोड्स दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *