KS Bharat felicitated in Vizag ahead of 2nd IND vs ENG Test press conference | आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने केएस भरत को सम्मानित किया: घर में टेस्ट खेलने वाले राज्य के दूसरे खिलाड़ी, कहा- टीम पर प्रेशर नहीं

विशाखापट्टनम14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
केएस भरत भारत के लिए 6 टेस्ट खेल चुके हैं। - Dainik Bhaskar

केएस भरत भारत के लिए 6 टेस्ट खेल चुके हैं।

टीम इंडिया के विकेटकीपर केएस भरत को गुरुवार को वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने सम्मानित किया। भरत अपने घर में इंटरनेशनल टेस्ट खेलने वाले राज्य के दूसरे क्रिकेटर होंगे। इससे पहले हनुमा विहारी 2 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले थे।

केएस भरत ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम घबराई नहीं है। टीम के ऊपर कोई प्रेशर नहीं है। टीम इंडिया को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन से हार मिली थी।

भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत का दूसरा टेस्ट खेलना लगभग तय है।

आंध्र के तीन खिलाड़ी भारत से खेले
केएस भरत सहित आंध्र के केवल तीन खिलाड़ी टेस्ट में भारत की ओर से खेल पाए हैं, जिसमें एमएसके प्रसाद और हनुमा विहारी शामिल हैं।

सीरीज बड़ी है, हमें प्रेशर नहीं – भरत
गेम के बाद माहौल बिल्कुल रिलेक्स्ड था। कोच ने हमसे प्रेशर में नहीं आने को कहा। यह एक लंबी टेस्ट सीरीज है, और हमने कई ऐसी टेस्ट सीरीज खेली हैं।

भरत ने टीम की बैटिंग अप्रोच के बारे में कहा कि बल्लेबाजी को लेकर हम क्लियर है। हमे फ्रीडम से बैटिंग करनी है। नेट्स पर बैटर्स ने बॉलिंग और बॉलर्स ने बैटिंग की प्रैक्टिस भी की। हालांकि, बड़ा स्कोर खड़ा करना बल्लेबाजों का काम है।

गुरुवार को भारतीय टीम ने बैटिंग और फील्डिंग प्रैक्टिस की।

गुरुवार को भारतीय टीम ने बैटिंग और फील्डिंग प्रैक्टिस की।

बॉलर्स को नहीं बॉल को खेलना जरूरी- भरत
पिछले मैच में डेब्यूटांट हार्टले के शानदार प्रदर्शन पर भरत बोले, हम बॉलर्स को नहीं, बल्कि बॉल को खेलते हैं। किसी भी दिन कोई भी घातक हो सकता है, क्रिकेट में अनुभवहीन जैसा कुछ नहीं होता है। उस स्पेशल डे पर, यदि कोई अच्छी गेंदबाजी करता है, तो आपको उसे श्रेय देना होगा।

यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को फील्डिंग प्रैक्टिस की।

यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को फील्डिंग प्रैक्टिस की।

भारत ने विशाखापट्टनम में सभी टेस्ट जीते
इससे पहले भारत ने विशाखापट्टनम में कुल 2 टेस्ट खेले और सभी जीते। भारत ने 2016 में इंग्लैंड और 2019 में साउथ अफ्रीका को हराया।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *