motorola g24 power featuring 50mp camera and 6000mah battery launched – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

मोटोरोला (Motorola) के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Motorola G24 Power को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन दो वेरिएंट- 4जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 128जीबी में आता है। फोन में 8जीबी तक का रैम बूस्ट फीचर भी दिया गया है। इससे इस फोन की टोटल रैम (टॉप वेरिएंट के लिए) 16जीबी तक की हो जाएगी।

फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी दे रही है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, 8जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 9,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की सेल 7 फरवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। 

मोटोरोला G24 पावर के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.56 इंच का IPS डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 537 निट्स तक का है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम के साथ आता है। इसका इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, इस फोन में दिया गया सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। यह 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है। 

सैमसंग के नए 5G फोन, मिलेगा 32MP तक का सेल्फी कैमरा, प्रोसेसर भी दमदार

कंपनी इसे एक ओएस अपग्रेड और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच ऑफर करेगी। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दे रही है। फोन दो कलर ऑप्शन- इंक ब्लू और ग्लेशियर ब्लू में आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *