9 हजार के इस फोन में पावर बैंक जैसी बैटरी, 50MP और पावरफुल प्रोसेसर, मिनटो में होगा चार्ज, इस दिन से होगी बिक्री

नई दिल्ली. Moto G24 Power को भारत में लॉन्च किया गया है. ये कंपनी का एक लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है. Moto G-series का ये नया फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर चलता है और इसें 8GB तक रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले भी दिया गया है. इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है.

Moto G24 Power के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट 9,999 रुपये रखी गई है. फोन को ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहकों फोन को फ्लिपकार्ट, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और मोटोरोला की वेबसाइट से 7 फरवरी से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे.

लॉन्च ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 750 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. इससे फोन की शुरुआती कीमत 8,249 रुपये हो जाएगी. वहीं, ग्राहकों को 317 रुपये की शुरुआती कीमत पर EMI ऑप्शन भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: भारत में अमेरिका से भी सस्ता मिल रहा है iPhone 15, डील ऐसी कि हर कोई खरीद लेगा नया ऐपल फोन

Moto G24 Power के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड My UX पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 537 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. मोटोरोला के इस फोन में 8GB LPDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन में रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके जरिए रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस हैंडसेट में 3D एक्रिलिक ग्लास बिल्ड दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में Moto G24 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. साथ ही इसमें 2MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. इस बजट स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज दी गई है. कार्ड की मदद से फोन को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Moto G24 Power में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है और यहां 33W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. फोन में Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

Tags: 5G Smartphone, Motorola, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *