munawar faruqui reached Dongri with BB trophy | BB की ट्रॉफी लेकर डोंगरी पहुंचे मुनव्वर फारुकी: फैंस ने किया ग्रैंड वेलकम, बिग बॉस-17 जीतने का वादा हुआ पूरा

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार रात बिग बॉस-17 का ग्रैंड फिनाले हुआ। बिग बॉस की ट्रॉफी टॉप-5 कंटेस्टेंट में से मुनव्वर फारुकी के नाम हुई। BB-17 जीतने के बाद मुनव्वर अपनी बर्थप्लेस डोंगरी पहुंचे। उनके फैंस और चाहनेवालों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। उन्हें देखने के लिए फैंस की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। वहीं कार में खड़े होकर मुनव्वर भी ट्रॉफी फ्लॉन्ट करते नजर आए।

बता दें मुनव्वर और डोंगरी वालों की खुशी का कारण मुनव्वर का किया वादा भी है। दरअसल जब वो बिग बॉस के घर में थे। तब उन्होंने कहा था कि बिग बॉस की ट्रॉफी तो डोंगरी ही आएगी। उन्होंने अपना वादा निभाया। ये बात अलग है कि उनकी जीत में उनके फैंस का बड़ा हाथ है। मुनव्वर को देखने के लिए लोग बहुत एक्साइटेड नजर आए। वहां मौजूद सभी लोग उनका नाम लेकर चिल्ला रहे थे। मुनव्वर के फैंस की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी।

अभिषेक कुमार रनरअप रहे। जीतने पर मुनव्वर को इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है। फिनाले में मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में हरा दिया। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की दौड़ में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी शामिल थे। इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *