hyundai creta n line edition is going to be launched soon customers will get these big changes, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। कुछ हफ्ते पहले हुंडई ने अपनी बेस्ट-सेलिंग क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। अब कंपनी साल 2024 में हुंडई क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट (Hyundai Creta N Line) लॉन्च करने की तैयरी कर रही है। बता दें कि कंपनी की हुंडई वेन्यू और आई-20 भी एन लाइन एडिशन में आती है। अपकमिंग हुंडई क्रेटा एन लाइन में कई कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट होंगे। आइए जानते हैं अपकमिंग क्रेटा एन लाइन के बारे में विस्तार से। 

पहली बार कैमरे में कैद हुई क्रेटा एन लाइन

हुंडई क्रेटा एन लाइन को पहली बार कैमरे में कैद किया गया है। इस 5-सीटर कार को पुणे में स्पॉट किया गया जिससे पता चलता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग क्रेटा एन लाइन में 17 इंच की बजाय 18 इंच का बड़ा अलॉय व्हील दिया होगा। यह कार सिग्नेचर ब्लू और रेड फिनिश के साथ-साथ मैट ग्रे शेड भी उपलब्ध होगा।

1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी कार 

अपकमिंग कार के फ्रंट और रियर को भी अपडेट किया गया है। कार की केबिन पूरी तरह से काले स्पोर्टी इंटीरियर से लैस है जिसमें गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। बता दें कि कार के एक्सटीरियर में एन लाइन का लोगो भी लगाया जाएगा। कार में ग्राहकों को 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार में स्पोर्टीनेस के लिए ग्राहकों को मजबूत सस्पेंशन और एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलेगा।

इतनी है हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत 

बता दें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की (एक्स-शोरूम) कीमत 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है। इस मिड-साइज एसयूवी को अंदर और बाहर कई अपडेट मिले हैं। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन लाइनअप में शामिल हो गया है जो 160bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *