England Make Strong Comeback On Day 3 Of 1st Test Against India With Ollie Pope Century

IND Vs ENG: भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऑली पोप की सेंचुरी के चलते इंग्लैंड की टीम मैच में वापस आ गई है. इंग्लैंड की ओर से दावा किया जा रहा है कि अगर चौथे दिन उनकी टीम 40 से 50 रन और बनाने में कामयाब हो जाती है तो फिर भारत के लिए मुश्किल और ज्यादा बढ़ जाएगी. इससे पहले पोप की नाबाद 148 रन की पारी के चलते इंग्लैंड की टीम 126 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गई है. इंग्लैंड के पास अभी 4 विकेट और बाकी हैं.

इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली ने पोप की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, ”पोप ने ऐसा खेल दिखाया जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते. अगर सुबह हमारी टीम कुछ और रन बनाने में कामयाब हो जाती है तो फिर लक्ष्य का पीछा करना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है. दूसरी पारी में हमारे बल्लेबाजों ने काफी अच्छा खेल दिकाया है. अश्विन की गेंदबाजी तीसरे दिन भी कमाल की रही और उन्होंने हमें कोई ज्यादा मौके नहीं दिए.”

इंग्लैंड के बल्लेबाज हालांकि पोप से सबक लेने की बात कर रहे हैं. क्राउली ने कहा, ”हमारे लिए अभी कुछ खास नहीं बदला है. लेकिन हमें पोप से सबक लेने की जरूरत है. हमें देखना है कि इस तरह की पिच पर कैसे खेला जा सकता है. अगर हम 40 से 50 रन और बना लेते हैं तो फिर भारत के हाथ में ये मैच आसानी से नहीं आएगा.  अहमद स्टार खिलाड़ी हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वो सुबह कुछ और रन बनाने में कामयाब जरूर होंगे.”

इंग्लैंड की हुई वापसी

बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन पहली पारी में इंग्लैंड 246 रन ही बना पाया. भारत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 436 का बड़ा स्कोर बनाया. भारत को पहली पारी में 190 रन की बढ़त हासिल हुई. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 163 के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि मैच तीसरे दिन ही खत्म हो जाएगा.

लेकिन पोप ने फोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के चलते ही इंग्लैंड मैच में वापस आ गया है. इंग्लैंड के पास अब 126 रन की बढ़त है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *