Saurabh Kumar; IND-A Vs ENG Lions 2nd unofficial Test day 3 Match Report Saurabh Kumar Akash Deep Arshdeep Singh | इंग्लैंड लायंस पर जीत से 2 विकेट दूर इंडिया-ए: सौरभ ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में लिए 5 विकेट, मेहमान 37 रन पीछे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Saurabh Kumar; IND A Vs ENG Lions 2nd Unofficial Test Day 3 Match Report Saurabh Kumar Akash Deep Arshdeep Singh

अहमदाबाद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सौरभ न्यूजीलैंड-ए और बांग्लादेश-ए के खिलाफ भी 5-5 विकेट ले चुके हैं। - Dainik Bhaskar

सौरभ न्यूजीलैंड-ए और बांग्लादेश-ए के खिलाफ भी 5-5 विकेट ले चुके हैं।

22वीं बार सौरभ कुमार के 5 विकेट के दम पर इंडिया-ए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंग्लैंड लायंस पर जीत के करीब हैं। टीम को अहमदाबाद में जारी मुकाबला जीतने के लिए 2 विकेट की जरूरत है। यदि इंडिया-ए यह मैच जीत लेती है, तो 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो जाएगी। पहला मैच ड्रॉ रहा था।

तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस ने 341 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में आठ विकेट पर 304 रन बना लिए हैं। टीम को पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 37 रन और बनाने हैं। इससे पहले, इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 493 रन का स्कोर खड़ा किया। लायंस पहली पारी में 152 रन पर सिमट गई थी।

इंग्लैंड की टीम अभी 37 रन से पीछे चल रही है। टीम को पारी की हार से बचने के लिए ये रन बनाने होंगे।

इंग्लैंड की टीम अभी 37 रन से पीछे चल रही है। टीम को पारी की हार से बचने के लिए ये रन बनाने होंगे।

रॉबिन्सन-लुइस पर पारी की हार टालने का जिम्मा
तीसरे दिन नाबाद लौटे विकेटकीपर ओली रॉबिन्सन (84 रन) और टॉम लुइस (18 रन) पर पारी की हार टालने का जिम्मा है। रॉबिन्सन ने ब्रायडन कारसे (38) के साथ 7वें विकेट के लिए लिए 102 रन की साझेदारी करके मैच को चौथे दिन तक खींच दिया। एक समय लायंस की टीम ने 156 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे और पारी खत्म होती दिख रही थी।

सौरभ 300 फर्स्ट क्लास विकेट के करीब
तीसरे दिन के आकर्षण का केंद्र सौरभ रहे। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300 विकेट लेने के करीब है। उन्होंने 29 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट लिए। वे न्यूजीलैंड-ए और बांग्लादेश-ए के खिलाफ भी 5-5 विकेट चटका चुके हैं। सौरभ अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के दौर में हैं। इस वजह से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे। बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 18 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह को एक सफलता मिली।

सरफराज-पड्डीकल के शतक, इंडिया-ए ने 493 रन बनाए
इंडिया-ए की पहली पारी 493 रन पर समाप्त हुई। सरफराज खान ने 161 रन की पारी खेली, जबकि ओपनर देवदत्त पड्डीकल ने 105 रन की पारी खेली, जबकि सौरभ कुमार ने 77, वॉशिंगटन सुंदर ने 57 और अभिमन्यु ईश्वरन ने 58 रन का योगदान दिया।

इंग्लिश गेंदबाज मैथ्यू पॉट ने 6 विकेट झटके, जबकि ब्रायडन कारसे ने 3 विकेट लिए।

सरफराज खान ने भारतीय टीम को 493 तक पहुंचाने के लिए 161 रन का योगदान दिया।

सरफराज खान ने भारतीय टीम को 493 तक पहुंचाने के लिए 161 रन का योगदान दिया।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *