Emphasis On Development Agenda With Ram Lahar Pm Modi Lok Sabha Elections Bulandshahr – Amar Ujala Hindi News Live

Emphasis on development agenda with Ram Lahar pm Modi Lok Sabha elections Bulandshahr

पीएम मोदी को श्रीराम की मूर्ति भेंट करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान का आगाज किया। मोदी ने चुनावी एजेंडा जनता के बीच रख दिया। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देश भर में चल रही राम लहर के साथ ही विकास को भाजपा चुनावी माहौल बनाएगी। 

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गारंटी को उन्होंने पूरा कर दिया है अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने में जनता के सहयोग और समर्थन की भी जरूरत बताई। वहीं, भाजपा को उम्मीद है कि उसका मजबूत वोटर बन चुका लाभार्थी वर्ग 400 सीटों का लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगा।

मोदी ने पहली रैली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों को संदेश दिया। मोदी ने दो टूक कहा कि उन्हें चुनावी बिगुल फूंकने की जरूरत नहीं, वो हमेशा विकास और समाज के आखिर व्यक्ति के कल्याण के लिए बिगुल फूंकते हैं। 

मोदी के लिए जनता ही चुनावी बिगुल फूंकती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में बनाए करोड़ों की संख्या के लाभार्थी वोट बैंक की ताकत और उनके मोदी के प्रति विश्वास के बूते अपना मजबूत आत्मविश्वास जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *