ICC ODI Cricketer of the Year | ‘ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ बने विराट कोहली, ODI वर्ल्ड कप में मचाया था गदर

Virat-Kohli-became-'ICC-ODI-Cricketer-of-the-Year

विराट कोहली (फाइल फोटो)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ (ICC ODI Cricketer of the Year) के खिताब से नवाजा गया है। किंग कोहली ने  पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में धमाल मचाया था, जिसकी बदौलत उन्हें यह अवार्ड मिला है। पिछले साल वर्ल्ड कप में जबरदस्त बैटिंग सुर्खियां बटोर में वाले कोहली ने इस रेस में टीम इंडिया के ही अपने साथी मोहम्मद शमी और शुभमन गिल मात देखर यह ख़िताब अपने नाम किया है। कोहली ने 

 उल्लेखनीय है कि पूर्व कप्तान ने रिकॉर्ड चौथी बार ये सम्मान अपने नाम किया है, इसके साथ ही ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 2023 से पहले विराट को 2012, 2017 और 2018 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। कोहली को बीते साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी ख़िताब मिला।विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीत पाई थी और विश्व कप के फाइनल पहुंच पाई थी। 

वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन

विराट कोहली ने पूरे साल लगातार रन बनाए। साल 2023 में उनके बल्ले से खेले गए 27 मैचों में 1377 रन निकले, जो इस फॉर्मेट में पिछले साल दूसरे सबसे ज्यादा रन थे। पूर्व कप्तान ने इस दौरान 6 सेंचुरी भी लगाई, जिसमें से 3 शतक तो वर्ल्ड कप 2023 में ही बनाये थे। किंग कोहली ने वर्ल्ड कप मे की 11 पारियों में 95 की औसत से 765 रन बनाए, जो एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों का नया रिकॉर्ड है।

कभी हुई थी आलोचना 

एक समय ऐसा था जब विराट कोहली तीन साल से शतक के लिए तरस रहे थे। बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा था, जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। यही नहीं, उनकी टीम में जगह को लेकर भी कई सवाल उठाए गए थे। हालांकि, कोहली ने 2022 में शानदार वापसी की और 2023 में अपने बल्ले से मैदान में ग़दर मचाया। विराट ने वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 765 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें

ODI के बादशाह 

बात करें वनडे क्रिकेट की तो, एकदिवसीय क्रिकेट ने विराट कोहली जैसा बल्लेबाज कोई दूसरा नहीं हैं। कोहली दुनिया में एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़े हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 49 शतक लगाए थे। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। कोहली ने अपने अब तक के करियर में 292 वनडे मैचों की 280 पारियों में 58.68 के औसत से 13848 रन बनाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *