आजकल के बिजी लाइफ में वाशिंग मशीन एक ज़रूरी हिस्सा है. खासतौर पर बड़े शहर में तो वाशिंग मशीन के बिना काम ही नहीं चल सकता है. लाइफ इतनी बिज़ी है कि किसी के पास हाथ से कपड़े धोने का समय नहीं है. हालांकि अभी कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो कि सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग का इस्तेमाल कर रहे होंगे या फिर वाशिंग मशीन के बिना काम चला रहे होंगे. कई लोग ऐसे हैं जो कंफ्यूज़ रहते हैं कि आखिरकार कौन सी वाशिंग मशीन ठीक रहेगी- फ्रंट लोग या फिर टॉप लोग ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन.
फ्रंट लोग वाशिंग मशीन को देखा तो लगभग सभी ने होगा. इसमें सामने की तरह एक राउंड शेप में डोर मिलता है, और इसके अंदर एक बास्केट ड्रम मिलता है और ये रोटेट होकर कपड़ों को साफ करता है.
दूसरी तरफ टॉप लोड वाशिंग मशीन की बात करें तो ये देखने में काफी हद तक सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की तरह लगती है. इसमें ऊपर की तरफ डोर होता जो कपड़े धुलते समय डोर को लॉक को नहीं करता है.
कौन खाता है बिजली? फ्रंट लोड वाशिंग मशीन टॉप लोड के मुकाबले कम पानी की खपत करता है, और ऐसे इसके डिजाइन की वजह से है. आसान भाषा में कहें तो फ्रंट लोड वाशिंग मशीन, टॉप लोडर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पानी का एक तिहाई पानी का उपयोग करते हैं. हालांकि, टॉप लोडर कम बिजली की खपत करते हैं क्योंकि इसमें धुलाई का समय कम होता है.
वॉशिंग क्षमता के मामले में, फ्रंट-लोड मशीन टॉप लोड से बेहतर परफॉर्म करती हैं, क्योंकि इस तरह की वॉशिंग मशीन में एजिटेटर नहीं होता है, जो टॉप लोडर का एक हिस्सा है. इससे कपड़ों के लिए ज़्यादा जगह बचती है, जिसका मतलब है कि आपको फ्रंट लोडर से बहुत कम बार कपड़े धोने होंगे.
Cleaning में कौन बेहतर? फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन, टॉप-लोडिंग के मुकाबले में दाग हटाने में बेहतर होते हैं. इसका कारण यह है कि फ्रंट लोडर की टम्बलिंग वाशिंग स्पीड, टॉप लोडर की ट्विस्टिंग वाशिंग स्पीड की तुलना में ज़्यादा प्रभावी होती है.
किसमें तेजी से धुलेंगे कपड़े? अगर आप चाहते है कि कपड़े तेजी से धुल जाएं तो आपके लिए फ्रंट लोड वाशिंग मशीन सही ऑप्शन रहेगा.
स्पिन स्पीड: फ्रंट लोड वाशिंग मशीन की हाई स्पिन स्पीड होती है, और ये 1500 RPM (रेवोलूशन प्रति मिनट) के साथ आती है. दूसरी तरफ टॉप लोड की स्पिन स्पीड 600 RPM स्पीड के साथ आती है. टॉप लोड के मुकाबले, फ्रंट लोड वाशिंग मशीन कपड़ों से पानी को अच्छे से निचोड़ देती है.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 14:06 IST