- Hindi News
- Sports
- Cricket
- International League T20 Abu Dhabi Knight Riders Vs MI Emirates Match Trent Boult Kusal Perera Nicholas Pooran
अबु धाबी37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ड ने तीन विकेट लिए।
MI अमीरात ने ILT20 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम ने मंगलवार को अबु धाबी नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया। इस जीत से टीम लीग की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। टीम के खाते में दो जीत और एक हार हैं। टीम के पास सबसे ज्यादा 4 अंक हैं। टीम को ओपनिंग मैच में पराजय का सामना करना पड़ा, जबकि अमीरात ने दूसरे मैच में गल्फ जाइंट्स को 18 रन से हराया था।
अबु धाबी में अमीरात की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अबु धाबी नाइट राइडर्स को उसी के होम ग्राउंड पर 14.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट कर दिया। फिर बाद में 96 रन का टारगेट 8.1 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। लेफ्ट हैंड पेसर ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद रोहिद ने 3-3 विकेट हासिल किए। अकील हुसैन को दो विकेट मिले।

वेस्टइंडीज के गेंदबाज अकील हुसैन को दो विकेट मिले।
बोल्ट प्लेयर ऑफ द मैच
कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
अबु धाबी के 9 बैटर डबल डिजिट में नहीं पहुंच सके
अबु धाबी नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल ने 25 गेंद पर 48 रन की पारी खेली। शेष बल्लेबाज नाकाम रहे। आलम यह रहा कि टीम के 9 बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंच से।
अमीरात का एक विकेट ही ले सके गेंदबाज
96 रन का टारगेट डिफेंड करते हुए अबुधाबी के गेंदबाज MI अमीरात का एक विकेट ही हासिल कर सके। टीम के ओपनर मोहम्मद वसीम ने नाबाद 26 रन बनाए, जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। कुसल परेरा 22 रन बनाकर आउट हुए।
Kusal Perera Nicholas Pooran