Hero Xtreme 125R launched in India at Hero World 2024 priced at Rs 95000 check details here, ऑटो न्यूज

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हीरो वर्ल्ड 2024 में स्टाइलिश नई एक्सट्रीम 125R (New Xtreme 125R) कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जो लोकप्रिय सेगमेंट में एक बिल्कुल नई पेशकश है। हीरो एक्सट्रीम 125R की कीमत 95,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। यह मॉडल 125cc कम्यूटर स्पेस के प्रीमियम रेंज में मुकाबला करेगी। खास रूप से इसका मुकाबला टीवीएस रेडर 125 के साथ होगा। इसकी हाइपर-स्टाइलिश डिजाइन नई एक्सट्रीम 125R बाइक को हीरो के कम्यूटर ब्रांड में अब तक देखी गई किसी भी बाइक से अलग करती है।

डिस्काउंट ऑफर! हुंडई ने अपनी इस धाकड़ SUV पर दी सीधे ₹2 लाख की छूट, अब ये मौका चूकने वाले लोग बहुत पछताएंगे

शार्प स्टाइल वाली बाइक 

हीरो एक्सट्रीम 125R एक हेडलैंप अपफ्रंट के साथ बहुत शार्प स्टाइल वाली बाइक है, जो मोटरसाइकिल को एक खास फ्रंट लुक देती है। लो-स्लंग हेडलैंप आगे दोनों तरफ एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ आते हैं और टॉप पर DRL दिखाई देते हैं। मोटरसाइकिल एक शार्प स्टाइल वाले फ्यूल टैंक के साथ थोड़ा पतली दिखाई देती है। स्क्ट्रीम (Xtreme) 125R पूरी तरह से स्पोर्टी लुक के लिए स्प्लिट सीट्स और स्प्लिट ग्रैब रेल्स से लैस है।

इंजन पावरट्रेन

हीरो एक्सट्रीम 125R के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें नया 125cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8,250rpm पर 11.39bhp की पावर जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

₹99,500 में है डुअल-चैनल ABS वैरिएंट

बाइक के फ्रंट में 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में शोवा मोनोशॉक सस्पेंशन का यूज किया गया है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस वैरिएंट के आधार पर सिंगल फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक या डिस्क ब्रेक के विकल्प मिलते हैं। बाइक मानक के रूप में सिंगल-चैनल ABS के साथ आती है, जबकि एक डुअल-चैनल ABS वैरिएंट ₹99,500 एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है।

हीरो ने पेश की कई टू-व्हीलर

हीरो एक्सट्रीम 125R में एक डिजिटल कंसोल के साथ एक LCD यूनिट भी है। नई स्टाइलिश नई कम्यूटर पेशकश जल्द ही शुरू होने वाली बुकिंग के साथ डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। Xtreme 125R के अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो वर्ल्ड 2024 में Mavrick 440, Xoom 125R और Xoom 160 को भी अनवील किया है।

इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज कर दिल्ली से सीधे अयोध्या पहुंच जाइए, मशहूर एक्टर नागार्जुन के पास है ये ईवी; बडे़ लोग खरीद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *