लक्ष्मी नारायण योग शुक्र और बुध ग्रह की युति से बनता है. इस समय शुक्र और बुध दोनों की धनु राशि में विराजमान हैं. 1 फरवारी 2024 तक यह दोनों ग्रह धनु राशि में रहेंगे, जिससे चलते इन राशियों को लाभ होने के भरपूर चांस हैं. बुध ग्रह 1 फरवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे. आने वाले 9 दिन इन राशियों के लिए शानदार रहने वाले हैं.