Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है और अब पूरे देश को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है. इसके लिए पिछले कई हफ्तों से तैयारियां चल रही थीं, जिसके बाद अब सोमवार 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है. इसी बीच अयोध्या में पयर्टन को लेकर भी तमाम तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि अयोध्या भारत का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बनकर उभर सकता है.
इतने करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफफरीज ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत को एक नया पर्यटन स्थल मिला है, जो प्रतिवर्ष 5 करोड़ से अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है. यानी हर साल अयोध्या में 5 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से आने वाले बजट में कई बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं. पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या को एक बड़ा हब बनाने की तैयारी की जाएगी.
इन बिजनेस को मिलेगा बूम
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक टेम्पलेट है, 10 अरब डॉलर का मेकओवर अब प्राचीन शहर को एक नींद वाले शहर से एक वैश्विक धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटक हॉटस्पॉट में बदलने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण के बाद होटल, एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी, एफएमसीजी, गाइड समेत तमाम व्यवसायों को लाभ होगा.
पर्यटन के लिए तैयारी
अयोध्या में शानदार एयरपोर्ट बनकर भी तैयार हो चुका है, जो 10 लाख से ज्यादा लोगों को संभाल सकता है, इसके अलावा साल 2025 तक यहां 60 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता वाला और एक अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल बनने की उम्मीद है. रेलवे स्टेशन को भी प्रतिदिन 60 हजार यात्रियों की क्षमता तक दोगुना करने के लिए काम हो रहा है. 1,200 एकड़ की ग्रीनफील्ड टाउनशिप की योजना भी बनाई जा रही है और सड़क कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जा रही है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पर्यटन की बड़ी संभावनाएं हैं. वित्तवर्ष 2019 (प्री-कोविड) जीडीपी में पर्यटन ने 194 अरब डॉलर का योगदान दिया और वित्तवर्ष 2033 तक 8 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर 443 अरब डॉलर होने की उम्मीद है. धार्मिक पर्यटन आज भी भारत में पर्यटन का सबसे बड़ा क्षेत्र है.
(इनपुट- IANS)