The tree is amazing, it is useful from roots, stem to flowers. – News18 हिंदी

विशाल भटनागर/मेरठ: भारतीय संस्कृति में विभिन्न ऐसे पेड़ों का भी वर्णन किया गया है, जोकि आयुर्वेदिक तौर पर कई गंभीर बीमारियों को दूर करने में सहायक माने जाते हैं. कुछ इसी तरह का उल्लेख सीता अशोक अर्थात साराका अशोक के पेड़ का भी माना जाता है. कहा जाता है कि इसकी छाल, पत्ती से लेकर फूल तक विभिन्न बीमारियों को दूर करने में कारगर हैं.

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बॉटनी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर विजय मालिक ने बताया कि आजकल लोगों में पथरी की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर सीता अशोक पेड़ के फूलों को सुखाकर उसका काढ़ा बनाकर उपयोग करें, तो किडनी में पथरी संबंधित समस्‍या का समाधान हो जाएगा. साथ ही बताया कि अक्सर महिलाओं में कई तरह की हेल्थ समस्याएं देखने को मिलती हैं. उन समस्याओं को दूर करने में इस पेड़ की छाल काफी अच्छी मानी जाती है. इसे काढ़े के तौर पर महिलाएं उपयोग कर सकती हैं.

यूरिन संबंधित समस्याओं को दूर करती है छाल
प्रोफेसर विजय मलिक के अनुसार, आज के दौर में देखने को मिल रहा है कि यूरिन में इंफेक्शन होने के कारण भी कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं. ऐसे में अगर इसकी छाल, पत्ते का पाउडर बनाकर उसका उपयोग का उपयोग किया जाए, तो यूरिन में विभिन्न प्रकार के संक्रमण संबंधित समस्याओं से भी निजात मिलेगी. साथ ही बताया कि धार्मिक तौर पर भी यह पेड़ काफी महत्वपूर्ण है. माता सीता अशोक वाटिका में जिस पेड़ के नीचे बैठी थी, उसी पेड़ को सीता अशोक अर्थात सारिका अशोक कहते हैं. यह पेड़ भारत श्रीलंका में अधिक पाया जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

Tags: Health News, Meerut news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *