VIDEO: विराट कोहली के साथ रिंकू सिंह ने भी लूटा मेला, संजू सैमसन भी लिस्ट में, कोच ने गढ़े कसीदे

हाइलाइट्स

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती.
विराट कोहली ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के साल का आगाज टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने तीन मैच की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया. इस सीरीज में हर तरह से भारतीय टीम मेहमानों पर हावी नजर आई. फिर चाहे बाद बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फील्डिंग की हो. सीरीज के आखिरी मैच में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. दो सुपर ओवर वाले ऐतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से महफिल लूट ली. मैच के बाद कोहली के साथ रिंकू सिंह की भी जमकर तारीफ हुई.

सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद विराट कोहली की फील्डिंग कोच से जमकर तारीफ देखने को मिली. सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कोच ने सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जिस लड़के ने एक बार फिर कर दिखाया कि जल्दी निर्णय लेना, कब किस चीज के लिए जाना है चाहिए या नहीं. रन बचाना, डाइव लगाना, मुश्किल पोजीशन पर जाना वो है विराट कोहली.’ टीम इंडिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रिंकू सिंह को लेकर क्या बोले कोच

रिंकू सिंह को लेकर कोच ने कहा, ‘रिंकू, जैसा तुमने किया है तुम्हारा एथलेटिक रवैया कमाल है.’ इसके अलावा संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘बहुत बढ़िया, जब हम मैदान पर चुस्ती दिखाते हैं, हम टीम में बहुत बदलाव देखते हैं जैसा आज (IND vs AFG तीसरे मैच में) देखने को मिला. संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर तुम लोगों ने भी शानदार एफर्ट किया.’

NZ vs PAK: बाबर-रिजवान का बल्ला.. कप्तान की रफ्तार, फिर भी टी20 वर्ल्ड कप से पहले नहीं बची पाक की लाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में विराट कोहली ने बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग की. इसके साथ की एक जबरदस्त कैच भी लपका. जिसके चलते फील्डिंग अवॉर्ड कोहली के नाम रहा. हालांकि, दूसरे सुपर ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार दो कैच बाउंड्री पर शानदार अंदाज में लिए थे.

Tags: India vs Afghanistan, Rinku Singh, Team india, Virat Kohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *