Arbaaz Khan Wife Sshura Khan Birthday: अरबाज खान ने पिछले महीने ही मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से शादी की थी. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए भी गया. अब अभिनेता ने 18 जनवरी को अपनी नई-नवेली बेगम शुरा का बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस मौके पर घर में एक शानदार पार्टी भी रखी.