IND vs AFG: 2 युवाओं ने फीका किया रिंकू सिंह का खेल, छक्का देखने को तरसे फैंस, आज नहीं मिला मौका तो..

हाइलाइट्स

रिंकू सिंह पहले दो टी20 मैच में नाबाद रहे.
भारत ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना रखी है.

नई दिल्ली. अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है. टी20 मैच की चर्चा से फैंस के दिमाग में आते हैं रिंकू सिंह. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में रिंकू सिंह की आतिशी बैटिंग देखने के लिए फैंस तरस गए हैं. दो युवा खिलाड़ियों ने रिंकू सिंह के खेल को फीका कर दिया है.

पहले दो टी20 मैच में रिंकू सिंह नाबाद रहे, लेकिन 9 और 16 रन पर नाबाद लौटे. इस दौरान रिंकू सिंह के बल्ले से एक भी छक्का देखने को नहीं मिला. दूसरे छोर से शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल ने आतिशी बैटिंग की. दोनों बल्लेबाजों ने पिछले टी20 मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया. अब आखिरी टी20 में फैंस रिंकू के इंतजार में होंगे. रिंकू को यदि आज खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला तो उन्हें 5 महीने इंतजार करना पड़ सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप तक करना होगा इंतजार

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अपना आखिरी टी20 सीरीज खेल रही है. मेगा इवेंट से पहले कोई भी टी20 सीरीज का शेड्यूल नहीं है. हालांकि, आईपीएल में फैंस रिंकू सिंह की बैटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. स्टार खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वे प्रबल दावेदार हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी टी20 में रिंकू सिंह बल्ले से धमाल मचाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

शुभमन गिल ने अपने टैलेंट के साथ किया ‘खिलवाड़’, अब पड़ोसी मुल्क से फॉर्म को लेकर उठी आवाज

भारत और अफगानिस्तान की टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी धांसू बल्लेबाजी से पहले दो टी20 में मेहमान टीम के परखच्चे उड़ा दिए. अब आखिरी मैच में भी उनपर सभी की नजरें होंगी.

Tags: India vs Afghanistan, Rinku Singh, Shivam Dube, Team india, Yashasvi Jaiswal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *